यूपी

सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही करेंगे गठबंधन वरना अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : मायावती

Share now

लखनऊ| भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वैसे तो विपक्षी दल एकजुट होने की बात कर रहे हैं लेकिन सीटों को लेकर वह कोई समझौता नहीं करना चाहते| इस मामले में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मोर्चा खोल दिया है| मायावती ने कहा है कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उनकी पार्टी पूरे देश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी|
अगर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के एक सवाल के जवाब में मायावती ने कहा कि यह राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है| इसलिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर कोई एतराज नहीं| वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी| इस दौरान उन्होंने #यूपी के प्रदेश अध्यक्ष #रामअचल राजभर को हटाकर #आर एस कुशवाहा को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी बनाया है| कुशवाहा लंबे समय से बसपा से जुड़े हुए हैं और फिलहाल राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तैनात थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *