बिहार

पीसी हाईस्कूल पटसा के छात्रों ने लहराया परचम

Share now

आज़ाद इदरीसी, हसनपुर

सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा में पी. सी. हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने लहराया परचम. दीपक मिट्टी का हो या सोने का यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि वह अंधेरे में प्रकाश कितना देता है यह महत्वपूर्ण है इसको शत-प्रतिशत चरितार्थ किया है पीo सीo हाईस्कूल पटसा के प्रतिभावान छात्रों ने क्योंकि पीo सीo हाईस्कूल जो हसनपुर प्रखंड के ग्रामीण परिवेश पटसा में शहरों से मीलों दूर अवस्थित है के छात्रों ने CBSE द्वारा आयोजित 12वीं के परीक्षा में अव्वल दर्जा प्राप्त कर यह दिखा दिया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोई अंतर नहीं! क्योंकि हौसला के आगे कोई पर्दा नहीं होता करे परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता यहां के छात्र अभिषेक नंदन अधिकतम 91.6 प्रतिशत अंक वही आशा भूषण 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए कई छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया परीक्षाफल प्रकाशित होते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई! विद्यालय के प्रबंधक जगन्नाथ झा ने सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने कहा विद्यालय के छात्र इसी तरह अनवरत रूप से ऊंचाइयों को छूते रहेंगे विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने इसे छात्रों की कड़ी मेहनत एवं कुशल शिक्षकों का मार्गदर्शन बताया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *