यूपी

डायल 100 पुलिसकर्मियों ने हवालात का भूत दिखाकर महिला से वसूले रुपये

Share now

योगेन्द्र गौतम, सफीपुर /उन्नाव

जी हां कप्तान साहब जरा डायल100 पर भी अपनी बनाए रखे नजर कही ऐसा ना हो पूरे पुलिस महकमे को एक दिन होना पड़े शर्मशार,सफीपुर कोतवाली में महिला से गाली गलौज का वायरल वीडियो  मामला अभी शांत ही हुआ कि एक महिला को हवालात का भूत दिखाकर डायल 100 ने वसूल लिए पैसे जिसका आडियो वायल होने से खुलासा हुआ  है।

मामला सफीपुर कोतवाली के उनवा गांव का है जहां बीते 21मई को गांव का ही नशेबाज दिनेश कुमार ने शराब के नशे में गालीगलौज शुरु कर दी. पड़ोसी निर्मला देवी पत्नी रमेश धोबी के मना करने पर जमकर गलियों से नवाजा और डायल 100 पर मारपीट की सूचना दे दी. सूचना पर डायल 100 पीआरवी 2939 में चालक दिनेश कुमार व कांस्टेबल मुनेंद्र गांव पहुंचे, फिर शुरू हुआ पुलिसिया खेल. दबंग नशेबाज से साठगांठ कर गालीगलौज करने से मना करने वाली निर्दोष महिला निर्मला देवी पर साहब झाड़ने लगे पुलिसिया रौब और हवालात का भूत दिखाकर महिला से जबरन वसूल लिए 1000 रुपये, मना करने पर कोतवाली में बंद करने की दी धमकी, बेबस पीड़ित महिला ने साहब को पैसे तो दे दिए लेकिन खुद के साथ हुए अन्याय को पीड़िता बर्दास्त न कर सकी और ग्राम प्रधान जुबैर की चौखट पर पहुंची. पूरी आप बीती बतायी , ग्राम प्रधान के अनुसार पीड़ित महिला से 1500 रुपयों की मांग की व न देने पर जेल भेजने की धमकी दी. बेबस पीड़िता रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक न सुनी और पीड़िता से जबरन 1000 रुपये वसूल लिए. कोतवाली को सूचना देने के बाद पीआरवी 2939 से बात की गयी और पीड़ित महिला से पैसे वसूलने पर कड़ी नाराजगी जतायी जिसमे पीआरवी 2939 के पुलिस कर्मियों ने पैसे वसूलने की बात भी कबूली और आगे के मामलों में पैसे पूछकर लेने की बात कही । अब तो जिले के कप्तान साहब ही बताएंगे क्या होगी इन  भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही?

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *