बिहार

प्रखंड कार्यालय पर भाकपा ने दिया धरना

Share now

आज़ाद इदरीसी, हसनपुर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल हसनपुर के द्वारा आज प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया गया, धरना से संबंधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया, जन समस्या से संबंधित दिये गए ज्ञापन में BPL की अनिवार्यता समाप्त कर 60 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धों को ₹3000 मासिक पेंशन दिया जाए, तथा बकाये पेंशनधारियों का भुगतान शीघ्र किया जाए, राज सरकार द्वारा फसल बीमा समाप्त कर किसान सहायता योजना लागू करने के आदेश वापस लेकर पूर्व की भांति फसल बीमा चालू रखा जाए, मक्का के बाली में दाना नहीं लगने वाले किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए.

प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जो प्रावधानुसार अपने मकान का कार्य कर चुके हैं उन्हें आगे की कार्य करने हेतु राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए,हसनपुर प्रखंड के भारद्वाज कॉलेज से रामनगर- राजघाट एवं सहरचिया पथ रामपुर -शासन का जीणोद्धार शीघ्र कराया जाए, कन्या विवाह योजना की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए,अभियान बसेरा के तहत सभी बास बिहीनो को घोषणा अनुसार प्रति परिवार 5 डिसमिल भूमि शीघ्र दिया जाए, भू हठबंदी अधिनियम के 45(बी) में किए गए संशोधन के आलोक में प्राप्त परचा वाली जमीन पर कब्जा दिलाया जाय,राशन कार्ड से वंचित लोगों द्वारा महीनों पूर्व राशन कार्ड प्राप्ति हेतु लोक सेवा अधिकार के तहत सैकड़ों की संख्या में आवेदन दिया गया था अतएव उन्हें राशन कार्ड दिया आदि संबंधित मांग सौंपा गया मौके पर दयाशंकर, निरंजन ठाकुर,देव नारायण सहनी, अरुण कुमार मिश्र, शिव शंकर दास, बुच्ची ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *