मुंबई| शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए चुनाव आयोग को तवायफ और भाजपा की रखैल की संज्ञा दे डाली है| उन्होंने कहा कि पालघर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुलेआम पैसा बांटा है. चुनाव आयोग को इसकी जानकारी भी है. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने भाजपा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की| वह भाजपा के लिए तवायफ की तरह काम कर रहा है|

भाजपा की रखैल बन गया है चुनाव आयोग : संजय राउत




