हरियाणा

सोहना में जल्द बनेगा पिकनिक स्पॉट

Share now

सोहना, संजय राघव 

सोहना कस्बे में जल्द ही पिकनिक स्पॉट का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए नगरपरिषद विभाग ने कवायद शुरू कर दी है| विभाग भूमि का चयन करके दर्शनीय पिकनिक स्पॉट का निर्माण कराएगा जिसका निर्णय परिषद् बोर्ड की बैठक में लिया गया है जिस पर सभी पार्षदों ने सहमति व्यक्त कर दी है| इसके अलावा विभाग कस्बे के मुख्य मार्गों पर पड़ने वाले सभी सरकारी भवनों की दीवारों पर एक रूपी पेंट का डिजाईन कराएगा|
बुधवार को सोहना नगरपरिषद् बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है| बैठक में 20 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है| बैठक की अध्यक्षता परिषद् प्रधान विभा खटाना द्वारा की गई जिसमें दो पार्षद गैर हाजिर रहे| करीब दो घंटे तक चली बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने कस्बे को सुंदर रूप देने पर गहनता से विचार-विमर्श किया जिस पर सभी पार्षद एकमत दिखाई दिए और उन्होंने सभी एजेंडों पर अपनी सहमति जताई| बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की पुष्टि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया| उसके पश्चात् दूसरा एजेंडा पब्लिक हेल्थ विभाग को बूस्टर निर्माण के लिए भूमि देने बारे था जिसको सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया| बैठक में परिषद् कार्यालय के लिए दो वाहन किराए पर लेने, शहर को सौन्दर्यकरण हेतुप्राइवेट एजेंसी से प्रोजेक्ट तैयार कराने, दर्शनीय पिकनिक स्पॉट का निर्माण, शहर में डस्टबिन लगाने, परिषद् क्षेत्र में साईन बोर्ड लगाने, वार्डों में सोलर एलईडी लाईट लगाने, कस्बे में व्यावसायिक स्थल का निर्माण, पानी की निकासी का इंतजाम, प्राइमरी स्कूल के लिए भूमि देने बारे, नगरपरिषद् के लिए रिहायशी भवन का निर्माण आदि शामिल हैं जिनको सभी पार्षदों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसकी पुष्टि नगरपरिषद् कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार पोसवाल ने की है| बैठक में नगरपरिषद् उप-चेयरमैन पंकज सिंगला, पार्षद रेखा, राजीव, वेदकला शर्मा, कुलदीप, कुसुम गोयल, कमलेश, परविंदर बागड़ी, नगेश मुखी, सतीश तंवर, राजेंद्र बागड़ी आदि मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *