मुंबई| इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेता एवं सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान के मामले में नया मोड़ आ गया है| शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें एक समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं सूत्रों की मानें तो भारत के सबसे बड़े सट्टेबाज सोनू जालान को तीन करोड़ रुपए नहीं चुकाने के चलते अरबाज खान को दी कंपनी की ओर से धमकी दी गई है|
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार अरबाज खान ने आईपीएल में तीन करोड़ रुपए सट्टे में लगाया था| वह तीन करो रुपए हार गए थे लेकिन उन्होंने यह राशि जाने-माने सट्टेबाज सोनू जालान को नहीं चुकाई| इस बीच मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी इसके में उनके कनेक्शन होने के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें एक समन भेज कर बुलाया है| खबर के मुताबिक डी कंपनी की ओर से अरबाज खान को तीन करो रुपए चुकाने के लिए धमकी दी जा रही है| उन्हें यह धमकी फोन के जरिए दी जा रही है|

IPL स्कैम में फंसे अरबाज खान को दाऊद की धमकी




