तिरुवनंतपुरम| केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुख्यालय OLX पर बिक रहा है| इसकी कीमत सिर्फ ₹10000 लगाई गई है| अगर आप भी इस मुख्यालय भवन को खरीदने में इंटरेस्टेड है तो OLX पर चाहिए| इसके लिए आपको इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस (मनी) से संपर्क करना पड़ेगा| चौंकिए मत यह शरारत एक युवक ने की है| हालांकि इसे उसकी प्रतिक्रिया भी माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यहां एक राज्यसभा सीट पर अपना प्रत्याशी केरल कांग्रेस (एम) के समर्थन में नहीं उतारने का फैसला लिया है|
अनीश नाम की एक युवक ने OLX पर एक फोटो शेयर की है जो तिरुअनंतपुरम के सत्यमंगलम इलाके में स्थित केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय भवन की है| इस भव्य इमारत की कीमत सिर्फ 10000 रुपये लगाई गई है| साथ ही यह भी लिखा है कि इस भवन को खरीदने के इच्छुक खरीदार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस एम से संपर्क कर सकते हैं| यह विज्ञापन मोबाइल से अपलोड किया गया है और अब तक इसे 300 से भी अधिक लोग देख चुके हैं| फिलहाल सियासी गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है|

OLX पर बिक रहा है केरल प्रदेश कांग्रेस का मुख्यालय, 10000 में खरीद लो




