देश

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Share now

नई दिल्ली, डेस्क

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे| पाकिस्तान ने उन्हें 1 दिन पहले इसके लिए आमंत्रित किया था| एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल की वेबसाइट की खबर के मुताबिक सरदार मनमोहन सिंह पाकिस्तान के बुलावे पर उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल नहीं होंगे बल्कि एक आम श्रद्धालु की तरह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे| अंग्रेजी वेबसाइट ने यह खबर सूत्रों के हवाले से दी है|

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी बात कर चुके हैं| सीमा पर तनाव के चलते पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखना कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है| ऐसे में डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं|

अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है और इसकी पुष्टि की है|सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि मनमोहन सिंह उस सिख जत्थे का हिस्सा होंगे जिसका नेतृत्व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *