सहरसा : सहरसा जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महबूब आलम के पहाड़पुर स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत किये
वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता चाँद मंजर इमाम ने कहा कि देश की तरक्की उन्नति एवं आपसी भाई चारे अमन चैन शांति की दुआ की गई है।

इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में गुलाम मोहम्मद कौसर , एजाज अंजुम, मंजर आलम , हाजी शहुद आलम , मौलाना इश्तियाक अहमद , मोहम्मद मारूफ , नरेश प्रसाद , विनोद कुमार , आशीष सिंहा ,अबु हनजला , इब्राहीम , जाकिर हुसैन , अब्दुस समद , पेक्स अध्यक्ष मो• अदनान सहित सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की।





