बिहार

बेबस मां ने रेलवे स्टेशन पर 4 बच्चों को दिया जहर, फिर खुद खाया, तीन ने दम तोड़ा, चौथा जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा, जानिए क्या है वजह?

Share now

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार को 40 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला और उसके छह साल के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सूर्यमणि कुमारी (पांच), राधा कुमारी (तीन) और शिवानी कुमारी (एक) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान सोनिया देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला और उसका बेटा रितेश कुमार (छह) औरंगाबाद के एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर घटी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक राम सुमेर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सुबह हमें सूचना मिली कि रफीगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे बेहोश पड़े हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला तथा उसके चार बच्चों को गंभीर हालत में पाया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। महिला और उसके छह वर्षीय बेटे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई गई है।” रफीगंज थाना के प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच कुछ विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और अपने बच्चों को भी दे दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘मौतों का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *