एजाज अंसारी, मधुबनी
प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित दीनदयाल कोचिंग व कौशल विकास केंद्र परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था गंगौर द्वारा छात्राओं को नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राम हृदय महत्व एवं समन्वयक राज कुमार मिश्रा ने किया कार्यक्रम में बेटियों को अपनी रक्षा आत्मनिर्भर अपना अधिकार व कुरुतियों को जड़ से मिटाने को लेकर एकजुट होने को प्रेरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने कहा कि आज के इस बदलते आधुनिक दौर में भी हम बेटियों अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं जबकि तमाम जनप्रतिनिधि व सरकार वह प्रशासन सुरक्षित होने के दावे कर रही है पर आज हम इस कदर असुरक्षित है जो किसी से छुपा हुआ नहीं है आज भी हमें इस समाज में बलि का बकरा बनाया जाता है बेटों को पढ़ाने के लिए पैसे खर्च कर बड़े-बड़े संस्थाओं में एडमिशन कराया जाता है और जब बेटी की बात आयी तो बस गांव की ट्यूशन में पढ़ेगी और शादी के बाद उसे ससुराल ही तो जाना है बात कह कर हम हैं पंगु बना दिया जाता है.
वही अध्यक्षता कर रहे निदेशक राम हृदय महतो ने कहा कि आज अगर महिला चाहे तो देश व समाज में बड़ी से बड़ी क्रांति ला सकती है. मौके पर संस्था के सदस्य रानी कुमारी शिक्षक शिवशेखर महतो के वाईपी प्रशिक्षक विजय कुमार यादव, अजीम अहमद ,विभा ,कोमल, अमृता ,रूपा ,बबीता ,अनामिका, अस्मिता आरती, ज्योति ,ज्योति प्रिया व समेत अन्य छात्राएं भी मौजूद थे.