हरियाणा

अनाज मंडी में पुलिस और जनता की “राहगीरी”

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा 

रविवार को लाडवा अनाजमंडी में पुलिस प्रशासन व जनता के सहयोग से एक राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लाडवा हल्के के विधायक डा. पवन सैनी व कुरूक्षेत्र जिले के एसपी अभिषेक गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जैसे कि वॉलीवाल, गुल्ली डंडा, स्टेपू, रस्सा-कस्सी, चम्मच दौड़, साईकिलंग, मनोरजंन कार्यक्रम, डांस आदि कार्यक्रम करवाएं गए। जिनमें न केवल लाडवा के प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बल्कि लाडवा ब्लॉक के सरपंचो व पंचो सहित भाजपा नेताओं के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी भाग लिया। शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने भी राहगीरी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। विजेता खिलाडिय़ों व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। अमित सिंघल द्वारा मंच संचालन के साथ-साथ राहगीरी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं कुरूक्षेत्र जिले के एसपी अभिषेक गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन जिले स्तर पर शरू किया गया था।। हरियाणा में लाडवा पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें उपमंडल स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस व आम जनता के बीच भय की दूरियां खत्म कर आपसी भाईचारा को संदेश देना है। वहीं लाडवा हल्के के विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राहगीरी कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा में कुरूक्षेत्र से शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि संडे के दिन को फंडे के रूप में मनाने के लिए यह कार्यक्रम जिला स्तर पर शुरू किया गया था। परंतु उपमंडल स्तर पर लाडवा विधानसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिसमें यह कार्यक्रम किया गया। वहीं रविवार को सुबह तेज बरसात के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहर के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता ने मंच पर जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर लाडवा एसडीएम अनिल यादव, लाडवा डीएसपी रमेश गुलिया, डीएसपी तानिया, तहसीलदार हरीश कालड़ा, नायब तहसीलदार आत्मप्रकाश, लाडवा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, पिपली थाना प्रभारी निर्मल सिंह, बीडीपीओ कंवरभान नरवाल, नपा प्रधान साक्षी खुराना, नपा सचिव हरिओम काम्बोज, मार्केट कमेटी सचिव जसबीर सिंह, मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *