उत्तराखंड

एक पटवारी के सहारे चल रही है टनकपुर की पूर्णागिरि तहसील

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील श्री पूर्णागिरि एक पटवारी के सहारे चल रही है जबकी प्रसासन दैवीय आपदा की बात कर रहा है और आपदा की तैयारियों में जोर शोर से लगा है.
इस तहसील में 6 पटवारी सर्किल आते हैं जिनमें नमेनमनबनबसा, चंदनी, टनकपुर, बुड्डम, कोटकेंद्री, sukidang यहा पूर्व में ही तीन पटवारी थे और एक एक अतिरिक्त चार्ज था पर विभागीय ट्रांसफर में तीन पटवारी यहाँ से रिलीव हो गये ओर मात्र एक पटवारी जो यहाँ आया है वीरेन्द्र सिंह पुंडीर बचा अब लोगों को जाती ,आय,विधवा पेंशन आदि कार्यो के लिये परेशान होना पड़ेगा. वहीं, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल का कहना है कि जल्द ही समस्या का निराकरण होगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *