दिल्ली

जैन और सिसौदिया के आंदोलन राहुल गांधी ने बताया ड्रामा, संजय बोले – बस 3 दिन ड्रामा करके दिखाएं राहुल

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एलजी आवास पर पिछले लगभग 1 सप्ताह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कैबिनेट मिनिस्टर गोपाल राय के आंदोलन को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ड्रामा करार दिया है| राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और BJP केजरीवाल के आवास पर धरना दे रही है| दिल्ली में यह ड्रामा चल रहा है| राहुल गांधी के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है| संजय ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया एवम सत्येंद्र जैन के आंदोलन को राहुल गांधी ब्रहमा करार दे रहे हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह यह ड्रामा बस 3 दिन तक ही करके दिखा दें| संजय सिंह ने आगे लिखा कि आज कांग्रेस भाजपा के साथ खड़ी है यह पूरा देश देख रहा है| वहीं कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने राहुल गांधी के उलट बयान देकर सबको हैरान कर दिया है| रंजीता रंजन ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार को प्रधानमंत्री काम नहीं करने दे रहे हैं| दोनों नेताओं के इस विरोधाभासी बयान से कांग्रेस की जमकर प्रगट हो रही है कि उनका कोई एक स्टैंड ही नहीं है, अलग-अलग नेता अलग-अलग बयानबाजी करने में जुटे हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *