पंजाब

एसएचओ और डीएसपी लड़कियों को कराते थे नशा, देते थे हेरोइन और फिर ये हुआ?

Share now

कपूरथला| कपूरथला नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है| लड़कियों का आरोप है कि ऐसे जो और डीएसपी उन्हें नशीले पदार्थ हीरोइन व अन्य चीजें मुहैया करवाते थे| उन्हीं लोगों ने लड़कियों को नशे की लत लगाई और फिर मजबूरन उन्हें नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होना पड़ा|
कपूरथला के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक लड़की ने बताया कि वह DSP दलजीत सिंह की दोस्त है| लुधियाना की एक दोस्त मैं उसी dSP से मिलवाया था| धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और dsp उसे हीरोइन मुहैया कराने लगा| फिर वह लड़की नशे की आदी हो गई और अक्सर दोस्तों से और घर से पैसे मांग कर हीरोइन लेने लगी| वही DSP दलजीत सिंह ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है|


वहीं, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक अन्य लड़की ने बताया कि उसकी दोस्ती कॉन्स्टेबल इंद्रजीत और s h o बलबीर सिंह से थी. दोनों छापेमारी के दौरान जो भी नशीले पदार्थ पकड़ते थे उसमें से कुछ नशीले पदार्थ उसको दे देते थे और खुद भी नशा करते थे| धीरे-धीरे उसे नशे की लत लग गई और आज मजबूरन उसे नशा मुक्ति केंद्र में आना पड़ा| वही s h o बलबीर सिंह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस लड़की के कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह से संबंध थे| लड़की ने पहले भी इंद्रजीत के खिलाफ शिकायत दी थी कि यह शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करता है| इसके बाद भी लड़की और उसके आरोप लगाती रही और बाद में माफ़ी भी मांगी| अब दुबारा वह झूठे आरोप लगा रही है| वहीं स्थानीय विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि इस संबंध में उनके पास अगर कोई शिकायत आती है तो वह उचित कार्यवाही करेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *