झारखण्ड

पुलिस पीट रही है लकीर, कुत्ता खोज रहा है चोर

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में ताला गिरोह के आंतक से पुलिस पनाह मांग रही है। हर दिन ताला तोड़ गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन नतीजा सिफर है। बोकारो थर्मल में डीवीसी के बंद आवासों से हो रही चोरी की घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां की पुलिस का नेटर्वक ध्वस्त हो गया है। हर घटना के बाद पुलिस लकीर पीट रहीं है। 25 जून को डीवीसी के सहायक अभियंता एके दास के आवास से लाखों की हुई चोरी मामले बोकारो थर्मल पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद बोकारो से डॉग स्कवायड बुलाकर जांच की और फोरेंसिक टीम के द्वारा सेंपल लिया।

डॉग स्कवायड ‘दिवाना‘ से भी पुलिस को कुछ विशेष सफलता नहीं मिली। डॉग स्कवायड एके दास के आवास में घुमने के बाद वापस गाडी में आकर बैठ़ गया।
पुलिस अब डॉग ‘दिवाना‘ के सहारे- एक महीना के अंतराल में बोकारो थर्मल में दर्जनों आवासों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन एक भी मामले को पुलिस ने उदभेदन नही कर सकी। हांलाकि सीसीएल गोबिंदपुर परियोजना में सीसीएल के गार्डों ने रंगे हाथों चोरी करते हुए युवक को पकड़कर बोकारो थर्मल पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने उस युवक को पुछताछ कर छोड़ दिया। अब सवाल उठता है कि पुलिस बोकारो थर्मल में हो रही चोरी को कैसे रोक पायेगी। थक-हार कर पुलिस ने चोरी के तीन दिन बाद बोकारो से डॉग स्कवायड ‘दिवाना‘ को बुलाया, मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। इधर, बोकारो थर्मल में चोरी की लगातार घटना से काॅलोनीवासी दहशत में है।

घर को बंद कर बाजार भी जाने से लोग कतरा रहें है। वही पुलिस का भी मानना है कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार एक टीम काम कर रहीं है।
डीवीसी के सहायक अभियंता एके दास ने बताया कि अपनी भतीजी व शाली के शादी समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए बिहार के दरभंगा गए थे। 25 जून को आवास में चोरी होने की सूचना मिली, तो भागे-भागे बोकारो थर्मल मंगलवार को देर रात पहुंचे। आवास के दो आलमीरा व पांच बक्से का ताला टूटा हुआ है। दो दिवान पलंक भी तोड़ा गया है। आवास में नगद 25 हजार, 12 चांदी के सिक्के, 1 किलो चांदी व दो कान की बाली तथा लैपटाॅप गायब हैै और भी समानों की जांच की जा रहीं है। पुलिस ने पुछताछ के लिए आऊट हाऊस में रह रहें परमा साव को हिरासत में लिया है।

कब-कब हुई चोरी
●18 मई – डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले अभियंता हरिओम शरण के आवास (डीएमडी 20
ए) का ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवरात, नगदी, लैपटॉप व कीमती कपडे़
ले गये।
●23 मई -सहायक अभियंता विमलेंदू भूषण सिंह के आवास (ई 13बी) का ताला तोड़कर डेढ़
लाख के जेवरात व नगदी चोर ले गये।
● 25 मई- डीवीसी कर्मी जी सुब्रामणी के आवास (जीएमटी 18 बी ) का ताला तोड़कर
चोर ढाई लाख के जेवरात व नगदी ले भागे।
●30 मई- सहायक अभियंता सुजीत कुमार के आवास (एफएम टी 12 डी ) का ताला तोड़कर
डेढ़ लाख के जेवरात, नगदी व कैमरा ले गये।
●30 मई- डीवीसी के नियंत्रक बिजय शंकर झा के आवास (ईएमटी 5 सी) का ताला तोड़कर
एक लाख का जेवरात व नगद की चोरी।
●30 मई- शिक्षक प्रभात कुमार पाठक के आवास (एफएमटी 8एफ) व डीवीसी कर्मी पीके
दास का आवास (एफएमटी 7एफ ) का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास।
●31 मई- डीवीसी हाई स्कूल की शिक्षिका फुलमंति लकड़ा का आवास(एफएम 21 सी) व
जीएम कॉलोनी में बैंक कर्मी रश्मि टुडू का आवास(जीएम 5 सी) का ताला तोड़कर चोरी
कर ली। इसके अलावे डीवीसी के ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास संख्या डी-10 में रहने
वाले सेवानिवृत्त अधिकारी डीके यादव के आवास में चोरी का असफल प्रयास किया
गया।
●31 मई- सीसीएल गोबिंदपुर कॉलोनी से भैरव महतो का बाईक चोरी हो गयी।
●9 जून-सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार वर्णवाल के आवास का ताला तोड़कर नगद 20 हजार व डेढ लाख की जेवरात चोरी कर लिया।
●16 जून- डीवीसी कर्मी अब्दुल अंसारी के आवास का ताला तोड़कर 5 हजार नगद व कम्प्यूटर व टेबल पंखा की चोरी कर ली।
●25 जून- डीवीसी के सहाय पुलिस पीट रहीं है लकीर, कुता खोज रहा है चोर
बोकारो थर्मल में पुलिस का नेटर्वक ध्वस्त
बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में ताला गिरोह के आंतक से पुलिस पनाह मांग रही है। हर दिन ताला तोड़ गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन नतीजा सिफर है। बोकारो थर्मल में डीवीसी के बंद आवासों से हो रही चोरी की घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां की पुलिस का नेटर्वक ध्वस्त हो गया है। हर घटना के बाद पुलिस लकीर पीट रहीं है। 25 जून को डीवीसी के सहायक अभियंता एके दास के आवास से लाखों की हुई चोरी मामले बोकारो थर्मल पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद बोकारो से डॉग स्कवायड बुलाकर जांच की और फोरेंसिक टीम के द्वारा सेंपल लिया। डॉग स्कवायड ‘दिवाना‘ से भी पुलिस को कुछ विशेष सफलता नहीं मिली। डॉग स्कवायड एके दास के आवास में घुमने के बाद वापस गाडी में आकर बैठ़ गया।
पुलिस अब डॉग ‘दिवाना‘ के सहारे- एक महीना के अंतराल में बोकारो थर्मल में दर्जनों आवासों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन एक भी मामले को पुलिस ने उदभेदन नही कर सकी। हांलाकि सीसीएल गोबिंदपुर परियोजना में सीसीएल के गार्डों ने रंगे हाथों चोरी करते हुए युवक को पकड़कर बोकारो थर्मल पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने उस युवक को पुछताछ कर छोड़ दिया। अब सवाल उठता है कि पुलिस बोकारो थर्मल में हो रही चोरी को कैसे रोक पायेगी। थक-हार कर पुलिस ने चोरी के तीन दिन बाद बोकारो से डॉग स्कवायड ‘दिवाना‘ को बुलाया, मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। इधर, बोकारो थर्मल में चोरी की लगातार घटना से काॅलोनीवासी दहशत में है। घर को बंद कर बाजार भी जाने से लोग कतरा रहें है। वही पुलिस का भी मानना है कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार एक टीम काम कर रहीं है।
डीवीसी के सहायक अभियंता एके दास ने बताया कि अपनी भतीजी व शाली के शादी समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए बिहार के दरभंगा गए थे। 25 जून को आवास में चोरी होने की सूचना मिली, तो भागे-भागे बोकारो थर्मल मंगलवार को देर रात पहुंचे। आवास के दो आलमीरा व पांच बक्से का ताला टूटा हुआ है। दो दिवान पलंक भी तोड़ा गया है। आवास में नगद 25 हजार, 12 चांदी के सिक्के, 1 किलो चांदी व दो कान की बाली तथा लैपटाॅप गायब हैै और भी समानों की जांच की जा रहीं है। पुलिस ने पुछताछ के लिए आऊट हाऊस में रह रहें परमा साव को हिरासत में लिया है।

कब-कब हुई चोरी
●18 मई – डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले अभियंता हरिओम शरण के आवास (डीएमडी 20
ए) का ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवरात, नगदी, लैपटॉप व कीमती कपडे़
ले गये।
●23 मई -सहायक अभियंता विमलेंदू भूषण सिंह के आवास (ई 13बी) का ताला तोड़कर डेढ़
लाख के जेवरात व नगदी चोर ले गये।
● 25 मई- डीवीसी कर्मी जी सुब्रामणी के आवास (जीएमटी 18 बी ) का ताला तोड़कर
चोर ढाई लाख के जेवरात व नगदी ले भागे।
●30 मई- सहायक अभियंता सुजीत कुमार के आवास (एफएम टी 12 डी ) का ताला तोड़कर
डेढ़ लाख के जेवरात, नगदी व कैमरा ले गये।
●30 मई- डीवीसी के नियंत्रक बिजय शंकर झा के आवास (ईएमटी 5 सी) का ताला तोड़कर
एक लाख का जेवरात व नगद की चोरी।
●30 मई- शिक्षक प्रभात कुमार पाठक के आवास (एफएमटी 8एफ) व डीवीसी कर्मी पीके
दास का आवास (एफएमटी 7एफ ) का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास।
●31 मई- डीवीसी हाई स्कूल की शिक्षिका फुलमंति लकड़ा का आवास(एफएम 21 सी) व
जीएम कॉलोनी में बैंक कर्मी रश्मि टुडू का आवास(जीएम 5 सी) का ताला तोड़कर चोरी
कर ली। इसके अलावे डीवीसी के ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास संख्या डी-10 में रहने
वाले सेवानिवृत्त अधिकारी डीके यादव के आवास में चोरी का असफल प्रयास किया
गया।
●31 मई- सीसीएल गोबिंदपुर कॉलोनी से भैरव महतो का बाईक चोरी हो गयी।
●9 जून-सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार वर्णवाल के आवास का ताला तोड़कर नगद 20 हजार व डेढ लाख की जेवरात चोरी कर लिया।
●16 जून- डीवीसी कर्मी अब्दुल अंसारी के आवास का ताला तोड़कर 5 हजार नगद व कम्प्यूटर व टेबल पंखा की चोरी कर ली।
अभियंता एके दास के आवास का ताला तोड़कर 35 हजार नगद, एक किलो चांदी, 12 चांदी के सिक्के, सोने के जेवरात व लैपटाॅप की चोरी कर लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *