हरियाणा

शिव कथा में बताया रुद्राक्ष का महत्व

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी
श्री सनातन धर्म प्रचार मंडल द्वारा कृष्णा नगर गामडी के खेड़ा मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा में विख्यात कथावाचक पंडित राजेंद्र पराशर ने रुद्राक्ष का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष भगवान शिव को अतिप्रिय है। रुद्राक्ष के दर्शन, स्पर्श तथा जप करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है। एकमुखी रुद्राक्ष साक्षात शिव का स्वरुप है। कथा में राजीव गर्र्ग और रमेश अरोड़ा ने बतौर मुख्य यजमान दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान शंकर-पार्वती की आकर्षक झांकी दिखाई गई।

भांग रगड़ कै पिया करुं, मैं कुंडी सोटे आला सूं….. और ओ गणेश के बापू…… आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंच का संचालन पंडित कमल भारद्वाज ने किया। शिवकथा की आरती में पुजारी शिवनाथ मिश्र, पार्षद मनिंद्र सिंह छिंदा, राजपाल पटवारी, दर्शन पाहवा, रघुबीर गौतम, आशु गौतम, राजेश गौतम, राजकुमार सिक्का, सुरेश मित्तल, मोहिनी बंधु, यशपाल शर्मा, परमजीत मुनेष प्रभाकर, विनोद अग्रवाल, अनमोल रत्न आन्नद, सौरभ कासरा, प्रदीप कुमार, अभिषेक गौतम, महेंद्र, राज पाहवा, धर्मपाल सैनी, युवराज, नराता राम, पारस प्रजापति, ऊषा, ऊमा, कमलेश, कृष्णा प्रजापति, सोनिया, रेखा बंसल, शीला, रीना शर्मा और नीतू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *