उत्तराखंड

बाल बाल बचे बस सवार यात्री

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

चोरगलिया नैनी तालआज दिनांक 30-7- 2018 को बस संख्या UK04CA 240 के यात्री बाल बाल बचे घटनाअनुसार काठगोदाम डिपो Jnnurm चालक आनंद बल्लभ निवासी आम पड़ाव ज्योलिकोट कंडक्टर बसंतलाल के द्वारा हल्द्वानी से टनकपुर ले जाए जा रही थी जो शेरनाला चोरगलिया के पास पानी के तेज बहाव में बह गई थी, स्थानीय लोगों एवं चोरगलिया पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.

उक्त बस में कुल 28 यात्री सवार थे, पुलिस द्वारा सभी बस चालकों एवं यात्रियों से अपील की गई है की बरसात के सीजन में नदी एवं नाले उफान पर है, पानी ज्यादा होने पर बस एवं अपने वाहनों को पार ना करें, अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे वही यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने चालक को मना किया था कारण अन्य वाहन खड़े थे और रपटे में पानी ज्यादा दिखाई दे रहा था पर चालक के आगे किसी की नही चली और उसने बस नाले में डाल दी वो तो भगवान का सुक्रिया जो यात्रि खतरा भापते ही बस से सुरक्षित उतर गए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *