उत्तराखंड

चौथी बार टूटा ट्रामा सेंटर का ताला

Share now

टनकपुर सरकार के करोड़ों रूपये खर्च कर बना ट्रामा सेंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है और असामाजिक तत्वों की पनाहगह और कूड़े का ढेर और शराब पीने का अड्डा बनता जा रहा है.

बनने के कई वर्षों बाद भी यह अभी चालू नही हो पाया है ओर सेंटर में अनेकों बार चोरी हो चुकी है क्योंकि ना बॉण्डरी बॉल में गेट है ना दीवार न कोई चोकीदार ,सारी टोटियां ,सारे सिंक यहां तक कि चैट की टंकियों के ढक्कन, सारि सिफल ओर एक सीलिंग फैन लापता है. इस संबंध में संयुक्त चिकित्सालय के प्रभारी हीरा सिंह ह्यांकी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अब वो चौथी बार ताला लगा रहे हैं.

इसके पूर्व पंखा चोरी होने पर उन्होंने इसे पुलिस से सील करवाया था लेकिन 7 मई को ताला टूटा होने की शिकायत पर उन्होंने नया लगा दिया.

कल दोपहर बाद सूचना मिलने पर वो ट्रामा सेंटर पर गये ओर एक नोजवान जो टोटियां खोल रहा था उसको पकड़ कर पुलिस बुलाकर उनको सुपुर्द कर नामजद रिपोर्ट कराई जो इस प्रकार है अपराध न 20/2018 धारा 380/411 अर्थात चोरी के माल सहित अपराधी का नाम आधार कार्ड से मंगल पुत्र छोटे लाल निवासी अजीजपुर पोस्ट व थाना निघोई जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष 5 माह के रूप में हुई है.

रिपोर्ट दर्ज करने वाले का नाम हीरा सिंह ह्यांकी है. साथ ही विवेचना अधिकारी का नाम कुंदन सिंह राठौर है. पूरी जानकारी विवेचना के बाद ही पता चल पाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *