पंजाब

कांग्रेस पार्षद पति पम्मा दे रहा सारी परमिशन, निगम से परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नगर निगम के राजस्व को कांग्रेस पार्षद के पति ही चूना लगा रहे हैं| ताजा मामला न्यू संतोखपुरा इलाके का सामने आया है| यहां कांग्रेस पार्षद के पति परमजीत सिंह पम्मा ने एक बिल्डिंग मालिक को खुद ही सड़क खोदने की परमिशन दे दी। कंपनी मालिक ने बिजली के पोल के इर्द-गिर्द भी सारी सड़क खोद डाली जिसमें आज सुबह एक कार सवार गिरते-गिरते बचा| यह वही बिल्डिंग है जिसे 10 साल पहले नगर निगम ने बेसमेंट बनाने पर नोटिस दिया था लेकिन बाद में मामला सेटिंग से दबा दिया गया था। रणवीर क्लासिक के ठीक अपॉजिट परमजीत सिंह पम्मा के घर के बिल्कुल सामने यह काम खुलेआम बिना रोक-टोक किया जा रहा है जिससे नगर निगम के राजस्व को चूना लग रहा है और आने जाने वालों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है|


इस संबंध में स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह ने बताया कि वह सुबह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए कॉलेज जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार गड्ढे में गिरते गिरते बची. इस पर जब उन्होंने बिल्डिंग मालिक से बात की तो वह तैश में आ गया और बोला कि मुझे कांग्रेस पार्षद का समर्थन है। चुपचाप अपने रास्ते निकल जाओ वरना अच्छा नहीं होगा| रघुवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को आये डेढ़ साल हुए हैं और गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि कांग्रेस पार्षद के साथ ही समर्थक खुद गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. ऐसे में आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है| उन्होंने कहा कि आम आदमी अगर छोटा सा गड्ढा भी खोदता है तो नगर निगम वाले उस पर FIR दर्ज करा देते हैं जबकि यहां परिषद ने अपने समर्थक को पूरी सड़क खोदने की परमिशन अवैध रूप से दे डाली और नगर निगम के अधिकारी खामोश तमाशा देखने में लगे हुए हैं|

इस संबंध में जब बिल्डिंग मालिक विशाल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह 4 दिन पहले कांग्रेस पार्षद रीना कौर के पति परमजीत सिंह पम्मा से मिले थे और उनसे सड़क खोदने के बारे में चर्चा की थी| उन्होंने कहा कि मैंने पम्मा से कहा था कि नगर निगम से परमिशन ले लेते हैं लेकिन पम्मा ने कहा कि परमिशन की कोई जरूरत नहीं है, मैं कह रहा हूं आप काम कर लो| इसके बावजूद उन्होंने नगर निगम में परमिशन के लिए एक फाइल तो लगाई लेकिन निगम की ओर से उन्हें परमिशन नहीं दी गई| इस संबंध में जब कांग्रेस पार्षद के पति परमजीत सिंह पम्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम तो सड़क बनवा रहे हैं जो 12 लाख के एस्टीमेट से पास हुई है. जब कंक्रीट का काम शुरू होगा तब विधायक बावा हैनरी को बुलाकर उद्घाटन करायेंगे. लेकिन मौके पर जब जाकर देखा तो सड़क का कोई काम वहां नहीं चल रहा था|
कांग्रेस की सरकार आते ही उसके पार्षद पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं| सरकार के खजाने को चूना लगाकर वह खर्चा निकाला जा रहा है जो उन्होंने पार्षद बनने के लिए चुनाव प्रचार और अन्य कामों में खर्च किया था| सूत्र बताते हैं कि पम्मा ने सिर्फ एक ही काम का ठेका नहीं लिया बल्कि उन्होंने और भी कई अवैध कामों का ठेका लिया है जिसकी जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *