पंजाब

जालंधर पहुंचे डिजिटल बाबा, तिवारी ने किया सम्मानित

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

आज युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष सुशील तिवारी व मनु कपूर की तरह जालंधर रेलवे स्टेशन पर डिजिटल बावा स्वामी राम शंकर को संमानित किया । इस मौके पर युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि डिजिटल बावा स्वामी राम शंकर जो उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर से है और वह अभी हिमाचल प्रदेश बैजनाथ में रहते है । आज बाबा जी को इसलिय समानित किया है क्योंकि बाबा जी ने 20 साल की उम्र में अपना घर परिवार छोड़ दिया सिर्फ समाज और देश के लिए.

अब बाबा जी की 30 साल की उम्र है. वह पढ़े लिखे हैं और देश के हर राज्य में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिये सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर लाइव होकर नौजवानों को जागरूक कर रहे हैं. तिवारी ने बताया कि बाबा युवाओं को देशभक्ति के साथ जोड़ना चाहते हैं. आज जालंधर में भी इसी मकसद आये हैं. तिवारी ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर बाबा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसे बाबा की जरूरत है जो समाज को सही दिशा में ले जाना चाहते हों। इस मौके पर बाबा स्वामी राम शंकर ने कहा मैं युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष सुशील तिवारी का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार और मान सम्मान दिया। बाबा ने कहा कि  मैं तो एक छोटा सा बाबा हूं. मैं तो सिर्फ एक  प्रयास कर रहा हूं कि युवा पीढ़ी नशे की दलदल में न फंसे मगर मुझे आज जालंधर आकर बहुत ख़ुशी हुई कि हमारे देश में सुशील तिवारी जैसे कितने युवा हैं जो अपने समाज में नशे को जड़ से खत्म करने के लिये प्रयास कर रहे हैं. बाबा ने कहा कि देश के हर धर्म के बाबाओं को चाहिए कि वह लोगों को जोड़ने के साथ नशे को खत्म करने में भी अपना अहम योगदान दें। इस मौके पर युवा जिला अध्य्क्ष मनु कपूर, भारत नाडा, आशु, अखिल, टिंकू, रजत आदि थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *