एजाज अंसारी, मधुबनी
हरलाखी थाना के उमगांव बाजार चौक व बैंक चौक के सात जगहों पर एक रात में चोरी की घटना हुई है। घटना बुधवार की रात की है। जानकारी के मुताबिक पीएनबी शाखा के बगल में उमगांव डाक घर स्थित डाकबाबू पुलकित महतो के घर में अलमारी से 15 हजार रुपये की चोरी कर ली गई। इसके अलावा घर से कई कीमती सामान का भी सफाया कर दिया। इसी रात बाजार चौक के भुल्ला पान दुकान में भी चोरों ने दुकान का गेट तोड़कर हज़ारों रुपयों सहित विभिन्न सामान चुरा लिया।
बैंक चौक के ही एक अन्य पान दुकान, फिरोज शेख के पान व फल दुकान, विजय पासवान के साइकिल दुकान, अरुण कुमार महतो के भुजा दुकान व मो. जफीर के मुर्गा दुकान से भी चार मुर्गों की चोरी कर ली गई। गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी डाकबाबू व स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार व एएसआई नवल किशोर ठाकुर ने घटना स्थल पर मामले की जांच पड़ताल की। प्रभारी थानाध्यक्ष सीताराम साह ने बताया कि मामले की जांचकर की जा रही है।