आज के समय में इंसान की फितरत अपराधी प्रवृत्ति की होती जा रही है lऐसा ही मामला गांव गढी वाजिदपुर में देखने को मिला जहां एक बीड़ी मांगने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक पर लोहे रोड से वार कर दियाl युवक की मौके पर ही मौत हो गई lआरोपी मौके से फरार हो गया दोनों युवक गांव गढ़ी बाजिदपुर में मजदूर का काम करते थेl मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमकर मामले की जांच शुरू कर दी है l आरोपी की जगह जगह तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार यूपी के गांव चावली जिला आगरा का रहने वाला 34 वर्षीय श्याम गांव गढ़ी वाजिदपुर में स्थित डेरी पर मजदूर का काम करने के लिए आया थाl वहीं पास में एक सर्विस स्टेशन भी बना हुआ है जहां पर अरविंद नाम का युवक भी मजदूरी का काम करता थाl बीती रात श्याम अरविंद के पास गया इस समय अरविंद ने शराब पी रखी थी श्याम ने उसे बीड़ी मांगी लेकिन अरविंद ने भीड़ देने से मना कर दियाl इस दौरान श्याम ने अरविंद को दो चार थप्पड़ मार दिएl अरविंद थपड खाने के बाद गुस्से में आ गया और उसने पास पड़ी लोहे की रॉड से श्याम के सिरपर वार कर दियाl जिस कारण श्याम की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की भनक पाते हैं बहुत से पुलिस मौके पर पहुंची वह श्याम के शव को अपने कब्जे में ले लियाl इस दौरान आरोपी अरविंद मौके से फरार हो गया.
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है वह आरोपी अरविंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है पुलिस ने अरविंद की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी है वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowसोहना, संजय राघव पुलिस ने अंबेडकर चौक पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है नशा तस्कर स्विफ्ट कार में गांजा भरकर ले जा रहे थे ।पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 किलो गांजा बरामद किया है आरोपित गांजे को सोहना में बेकने के लिए आए थे ।पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के […]
Share nowफरीदाबाद : वर्ष 2019 में समकालीन फैशन को नया आयाम देने के लिये रेट्रो-प्रेरित प्रचलन फिर लौट आए हैं। सैलून पेशेवरों और तकनीशियनों के लिये विशेष रूप से तैयार हेयर केयर, कलर और स्टाइल की अग्रणी उत्पाद श्रृंखला स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने आज आधुनिक फैशन प्रेमियों के लिये विंटेज स्टाइल्स का अपना नया कलेक्शन *रेट्रो रीमिक्स* […]
Share nowसोहना, संजय राघव रविवार को जमीन विवाद को लेकर गांव नुनेरा के समीप हुए झगड़े में पुलिस ने पूर्व सरपंच व उसके 100 साथियों के खिलाफ लूटपाट व हत्या का प्रयास धारा (307) जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच उनकी जमीन […]