देश

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंडो-नेपाल रोड का कार्य शुरू

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

INDIA TIME 24 ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था कि इंडो नेपाल के बीच सड़क निर्माण और सिंचाई नहर जो कि टनकपुर से नेपाल के ब्रह्मदेव जाएगी उसके निर्माण की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. इसके बाद नेपाल ने अपने इलाके में रोड निर्माण कार्य पर प्रगति की.

वहीं, भारत में निर्माण संस्था ने नहर के बन्धे के नीचे कच्ची सड़क पर झाड़ी आदि काटकर रोड की एलायनमेंट का काम चालू किया. उपजिलाधिकारी पूर्णागिरी ने टनकपुर में बैराज में एक बैठक की जिसमें NHPC के महाप्रबंधक रहीश मियां, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव, खनन अधिकारी हल्द्वानी लेखराज सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे. जहाँ पर कार्यदायी संस्था के रहीश मियां ने निवेदन किया कि यह एक गंभीर मुद्दा है और कार्य सिंचाई नहर का 18 माह में पूरा करना है अतः मशीन से खनन सामग्री निकालने की अनुमति दी जाय ताकि तय समय मे निर्माण कार्य पूरा हो सके इस पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है शासन स्तर का है अतः वह अपनी संसूती के साथ इसे शासन को भेज देंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *