देश

विधायक का बेटा कर रहा अवैध प्लॉटिंग, किसानों ने विरोध में खोला मोर्चा

Share now

सोहना, संजय राघव
प्रदेश सरकार किसानों के हित के बड़े-बड़े दावे कर रहे लेकिन वही सोहना में किसान सोहना के विधायक पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं किसानों का आरोप है कि विधायक अपना स्वार्थ साधने के लिए जनहित कार्य दिखा रहे हैं वह किसानों की जमीन को जबरन प्रशासन पर दबाव बनाकर कब्जा कर रहे हैं किसानों ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे की खुद की जमीन वहां पर मौजूद है जिस कारण लोक प्रशासन पर दबाव दिला कर किसानों की जमीन से नाले वह सड़क निकलवा रहे हैं इसी को लेकर अब किसानों ने लोकायुक्त को सोहना विधायक व उसके बेटे व परिषद चेयरमैन के खिलाफ एक शिकायत दी हैl वह मामले की जांच करने की गुहार लगाई है किसानों का कहना है कि उनकी दादा लाई जमीन पर प्रशासन द्वारा जबरन कब्जा करके उस पर नाला व सड़क निकाल रहे है l किसानों ने बताया कि इस जमीन पर अदालत द्वारा स्टेभी है.
सोहना के मंगल नगर के रहने वाले इन किसानों का आरोप है कि सोहना के विधायक ने जनहीत कार्य दिखा कर अपना स्वार्थ साधने के लिए उनकी जमीन से नाला व सड़क निकलवा दी lकिसानों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई लेकिन प्रशासन विधायक के दबाव के कारण उनकी एक भी नहीं सुन रहा lकिसानों ने बताया कि जमीन पर अदालत ने स्टे दे रखा है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अमले ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर उस पर नाला निकलवा दियाl किसान स्याम लाल सैनीं का कहना है कि विधायक के बेटे ने उनकी जमीन के पास कुछ जमीन खरीद रखी है lउस जमीन पर कोई रास्ता ना होने के कारण इस नाली में सड़क को जबरन निकलवाया गया है ताकि जमीन पर प्लॉटिंग की जा सके किसानों ने आरोप लगाया कि विधायक व उसके बेटे ने उन्हें लालच दिया था लेकिन वह उस लालच में नहीं आए l

गौरतलब है कि सोहना के मंगल नगर में इस नाले यह बंद होने की वजह से पूरे मोहल्ले में गंदा पानी जमा हो जाता था lजिसको लेकर नगर परिषद सोहना ने इस नाले को यहां से निकाला है l लेकिन किसानों का मामला काफी समय से कोर्ट में विचाराधीन है और सबसे बड़ी बात यह है कि क्या किसानों की जमीन को प्रशासन ने जबरन कब्जा किया है या प्रशासन ने सही तरीके से काम किया है यह जांच का विषय है l लोकायुक्त जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ होगीl
नाला तोड़ने पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ हुई थी पुलिस में शिकायत दर्ज
सोहना परिषद ने इसी मामले में नाले तोड़ने को लेकर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी lअधिकारियों का कहना है कि मंगल नगर में जो काम चल रहा है उसे श रारती तत्त्व नाले निर्माण को तोड़ देते हैंl इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है
काफी समय से थे लोग इस गंदे पानी से परेशान मंगल नगर के निवासी काफी समय से इस गंदे नाले के पानी को लेकर परेशान थे क्योंकि बरसात आने पर व नाला पूरा ना होने पर गंदा सीवर का पानी उनके घरों में घुस जाता था l

जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी इसकी शिकायत कई बार लोगों ने परिषद से लेकर यहां के सांसद विधायक से की थी lइसी को लेकर सोहना नगर परिषद ने नाले का निर्माण करने का कार्य शुरू कर दिया है.


इस मामले में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने बताया कि नगर परिषद ने पूरी तरह निशानदेही करके अपने कार्य को सुचारु रुप से किया है lइसमें किसी भी किसान की जमीन नहीं आ रही लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैंl

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *