बिहार

मुजफ्फरपुर कांड पर चुप क्यों है नीतीश सरकार

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

बिहार के मुजफ्फरपुर बाल गृह में हुई नाबालिग बालिकाओं के साथ अत्याचार पर छात्र रालोसपा मधुबनी जिला संयोजक नितिश सिंह ने कहा कि इन घटनाओं की हम और हमारी टीम घोर निंदा करती है और सरकार से जवाब जानना चाहता हूं कि छोटी सी बातों पर इस्तीफा देने वाली सरकार आज चुप क्यों है ।क्या कर रही है सरकार और सरकार की कानून बिहार में ।

हमारी सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वहीं उन्हीं सरकार के पालतू दलाल को दिए हुए लाइसेंस एनजीओ के तहत बालिका गृह चलाने का आदेश दिया जाता और उन्हें हर सालों लाखों रुपए दिए जाते थे क्या सरकार उनका हिसाब और उनका ब्यौरा नहीं लेते थे कि हमारे बालीका गृह के बच्चे केसे है। और जल्द कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि वहां छोटे फैमिली के बच्चे रहते हैं गरीब रहते हैं। इसलिए जल्द कार्रवाई नहीं हो रहा है अगर आज उसी जगह पर कोई बड़े MLA MP की बेटियों के साथ हुआ रहता तो कार्रवाई होकर सजा मिल गया होता। और हमें अब पूर्ण विश्वास है कि इसमें बिहार के सत्ताधारी नेताओं की हाथ हैं अगर नहीं तो जल्द से जल्द सजा दिया जाए। क्या है ये कई सालों से यही हो रहा है बिहार में बलात्कार किए कुछ दिन जेल की सलाखों के पीछे हैं और सुशासन बाबू की सरकार है बाहर निकल जाते हैं शर्म कीजिए मुख्यमंत्री जी कि आज हमारे बिहार में दूसरे राज्य की लड़कियां आने से डरने लगी और केहती है जब वहां की लड़कियां सुरक्षित है नहीं हम आए तो भला मैं कैसे सुरक्षित रहूंगा ।मेरा बस यही मानना है मुजरिम कोई भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए चाहे वह किसी जाति या किसी धर्म के हो अगर मुख्यमंत्री जी आप से संभव नहीं है तो बलात्कारियों की सजा हम आम जनता पर छोड़ दीजिए शायद हम कहीं ना कहीं आप से पहले जरूर सुनवाई करेंगे क्योंकि मेरा एक ही मानना है बलात्कारियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी हो।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *