पंजाब

सही निकली ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ की भविष्यवाणी, सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
सावन के महीने में सोने और चांदी के कारोबार को लेकर की गई ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ की भविष्यवाणी एकदम सही और सटीक निकली|
मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम ₹30 घटकर ₹30630 प्रति ग्राम पहुंच गए| वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी ₹335 गिरकर 38715 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई|

26 जुलाई से 15 अगस्त तक संभल कर करें व्यापार, हो सकता है नुकसान… – India Time 24 https://indiatime24.com/2018/07/24/share-market-will-be-down-from-26th-of-july/#.W1dGaNa86r8.whatsapp

वहीं सोमवार को वैश्विक बाजारों में सोना पिछले 17 माह के निचले स्तर पर जा पहुंचा|
इससे पहले सावन माह में सोने और चांदी के कारोबार को लेकर ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ ने भविष्यवाणी की थी कि 15 अगस्त तक यह कारोबार नुकसान देने वाला होगा|


उन्होंने कहा था कि कारोबारियों और शेयर बाजार में काम करने वालों के लिए आगामी 26 जुलाई से 15 अगस्त तक का समय काफी जोखिम भरा होगा. ग्रहों की बदलती चाल आपके कारोबार के नुकसान में इजाफा कर सकती है.

ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ के अनुसार, बुध ग्रह 26 जुलाई को वक्री होने जा रहा था और 1 अगस्त से अस्त होनेयह 16 अगस्त को उदय होगा.
इस ग्रह स्थिति के अनुसार, बुध ग्रह जो सोना और चांदी धातु का कारक है इसमें व्यापार संभलकर करें. बुद्ध के वक्री या अस्त होने से कमोडिटी बाजार में मंदी और बढ़ने का संकेत रहेगा. बुध ग्रह के कमजोर होने से रिश्तों में कटुता आती है. आपके सगे-संबंधी भी धोखा दे सकते हैं. लेन-देन सावधानीपूर्वक करें व उधार से बचें.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *