पंजाब

भाटिया ने उठाए वार्ड के मुद्दे, डिप्टी मेयर को दिखाईं समस्याएं

Share now

वार्ड नंबर 45 से निर्वाचित पार्षद जसपाल कौर भाटिया और उनके पति सरदार कमलजीत सिंह भाटिया ( पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर जालंधर) में आज वार्ड नंबर 45 और 74 के मनजीत नगर 120 फुटी रोड पुराना शास्त्री नगर में गलियों और मेन रोड दिलबाग नगर के क्रासिंग पॉइंट शास्त्री नगर में गलियों सीवरेज और स्ट्रीट लाइट का मुआयना करवाया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और कारपोरेशन के डा.  श्रीकृष्ण, सतपाल, इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और बाकी स्टाफ के सदस्य मौजूद थे. कमलजीत सिंह भाटिया और बंटी ने मौके पर ही स्टाफ को उनके वार्ड में आ रही समस्याओं जैसे टूटी हुई सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइटें, सीवरेज जाम जैसी समस्याओं को तुरंत हल करने के आदेश दिए. सरदार कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि वह लोगों से किया हुआ अपना वादा पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे. कहा कि उनके वार्ड से जुड़े इन क्षेत्रों में भी कोई भी समस्या न रहे और लोग अपने आपको एक मॉडल वार्ड के निवासी कहलाने के लिए गर्व महसूस करें. इस अवसर पर उनके साथ नरेंद्र सिंह चीमा, जसवीर थापा, गुरजीत सिंह पोपली, जितेंद्र बंसल, अश्वनी कुमार, सन्नी अत्री, अशोक कुमार, देवेंद्र खैरा, गौरव अरोड़ा, जसवीर सिंह, सुखा सिंह, हरजिंदर बिट्टू मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *