मेट्रो

एक माह से दूषित पानी पीने को मजबूर गोविंदपुरी के लोग

Share now

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में साफ पानी मुहैया कराने के दिल्ली जल बोर्ड के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 1 महीने से इलाके में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसके चलते बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 1 महीने से यहां पर दूषित पानी आ रहा है कई बार इस मामले की दिल्ली जल बोर्ड में शिकायत भी की गई लेकिन शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसके कारण वह लोग अभी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि कुछ कुछ लोग मजबूरी में बाजार से पीने के लिये साफ पानी की बोतलें खरीदने को मजबूर हो गए हैं। इससे प्रतिदिन हर परिवार पर 100 से डेढ़ सौ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। लोग साफ पानी के गैलन खरीदने को मजबूर हो गए हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही पीने का पानी बेचने वालों की चांदी हो रही है।
दिलचस्प बात यह है कि जब राजधानी में ही साफ पानी मुहैया नहीं कराया जा पा रहा है तो फिर देश के अन्य हिस्सों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आपकी लगाया जा सकता है। 3 लोगों का कहना है कि नेता भी इस से पूरी तरह से वाकिफ हैं लेकिन उनकी तरफ से भी लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस कारण समस्या अभी जस की तस बरकरार है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *