पंजाब

बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

Share now

शिव जैमिनी, जालंधर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) न्यू न्यू डेमोक्रेसी की केंद्रीय कमेटी की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं किसानों मजदूरों और बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के विरोध में कंपनी बाग चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया| यह प्रदर्शन केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार और RSS के विरोध में किया गया|


इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और RSS के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पुतला भी फूंका| प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐट्रेड यूनियन नेता व वकील सुधा भारद्वाज व ईपीडब्ल्यू के पूर्व रेजिडेंट एडिटर गौतम तवलरग, प्रसिद्धि तेलुगु कवि वरवरा और पत्रकार क्रांति की गिरफ्तारी करके डॉक्टर अंबेडकर के पारिवारिक सदस्यों प्रोफेसर आनंद तेलंतवडे, फादर स्टैंन स्वामी के घरों में छापेमारी कर माहौल खराब कर रखा है|

इस अवसर पर सीपीआई एम एल न्यू डेमोक्रेसी विक्रांत नेता कामरेड तहसील पीटा, पेंडू मजदूर यूनियन के कश्मीर सिंह, जसविंदर सिंह, तर्कशील सोसायटी के परमजीत कलसी , देश भगत यादगार हॉल के महासचिव कामरेड गुरमीत, पीपुल वॉइस के डॉक्टर शैलेश, पंजाब स्टूडेंट यूनियन के मंगलजीत पडोरी, नौजवान सभा की वीर कुमार, सोनू अरोड़ा, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, मोहनलाल, इसी जागृति मंच की जसबीर जस्सी और अनीता संधू समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *