पंजाब

कमिश्नर साहब! आपने किया शहर का सत्यानाश तो लोगो ने नारे लगाकर निकाली भड़ास

Share now

‌जालंधर : नार्थ विधानसभा क्षेत्र के फोकल पॉइंट चौक के पास डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क सामने कई ट्राली कूड़ा पड़ा हुआ है जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से परेशान रेहड़ी लगने वाले लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार पार्षद से शिकायत की मगर समस्या जैसे की तैसी है. हार कर कुछ मंडी में रेहड़ी लगाने वाले लोगों ने युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया.

इसके बाद मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने नगर निगम के हैल्थ अफसर डॉ.  कृष्ण शर्मा को फोन पर इस समस्या की शिकायत की. जिसके बाद शर्मा ने कहा कि वह कल इस कूड़े को साफ करवा देंगे मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब आज कूड़ा साफ न हुआ तो फोकल पॉइंट चौक के दुकानदारों ने कूड़े वाले जगह पर जा कर नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिया । जैसे ही इस बात की सूचना युवा नेता सुशील तिवारी को मिली वह मौके पर पहुँच कर दुकानदारो के साथ प्रदर्शन करने लगे । इस मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा नगर निगम के अधिकारी घोड़े बेच कर सो गये है उन्हें इस समस्या के बारे में कई बार शिकायत किया मगर निगम के अधिकारी ने समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे और यह कूड़ा पुरे सड़क पर फैला हुआ है जिसके कारण आव जाई में लोगो को भारी दिकतो का सामना करना पड़ा रहा है उन्होंने कहा कि अगर जल्द निगम ने कूड़ा साफ न किया तो वह कूड़ा लेकर निगम दफ्तर में प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर सुनील कुमार , जग प्रसाद ,संजय सोनकर ,ओम प्रकाश सैनी ,उदय कुमार ,राजदेव शर्मा ,राकेश , कुमार ,बिल्लू सोनकर ,मिंटू पटेल ,दविंदर बाबा जगतार सिंह आदि लोग शामिल थे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *