देश

रिवाल्वर होती तो कांग्रेस विधायक को गोली मार देता : अभय चौटाला

Share now

नीरज सिसौदिया, चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा के अंदर जूते थाने का मामला गरमा गया है| अपने दादा चौधरी देवीलाल के प्रति अपशब्द कहने पर इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने पलवल के कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| करण सिंह दलाल ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 पुलिस थाने में इनेलो नेता अभय चौटाला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है| उन्होंने आरोप लगाया है कि अभय चौटाला ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है| उधर अभय चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उस वक्त अगर रिवॉल्वर होती तो शायद वह विधायक के सिर में गोली मार देते|

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सदन में जो भी घटनाक्रम होता है उसकी शिकायत बाहर नहीं की जा सकती| अध्यक्ष के नाते विधायक मुझे शिकायत करें| शिकायत पर सदन में ही फैसला होता है| वही अभय चौटाला ने कहा कि स्पीकर की जिम्मेदारी थी कि वह प्रोटेक्ट करते लेकिन वह तो सिर्फ बैठकर देख रहा था| करण दलाल जब मुझ पर छींटाकशी कर रहा था तो स्पीकर ने उसे एक बार भी रोकने का प्रयास नहीं किया| अब यह मान कर चलो कि सेल्फ डिफेंस के लिए आदमी कुछ भी कर सकता है| मैंने तो सिर्फ जूता हाथ में उठाया था अगर उस वक्त मेरे हाथ में रिवाल्वर होता तो शायद मैं करण दलाल के सिर में गोली भी मार सकता था| उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के प्रति कोई भी अपशब्द कहे तो मैं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकता| वहीं करण दलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चौटाला परिवार पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में वह मुख्य गवाह है इसलिए चौटाला उनसे रंजिश रखते हैं| उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला का ट्रायल चल रहा है लेकिन अभी जमानत पर हैं| इसीलिए वह धमकी देते रहते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं| अभय की जमानत रद्द कराने के लिए मैं दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करूंगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *