देश

मकसूदा मंडी में तहबाजारी टीम का छापा, 16 कुंतल पॉलिथीन जब्त

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नगर निगम के तहबाजारी विभाग की टीम ने आज सुबह लगभग 6:00 बजे मकसूदा मंडी में छापेमारी शुरू की| छापेमारी मंडी में स्थित दुकानों में की गई| लगभग 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने 16 सौ किलो पॉलीथिन जब्त की| साथ ही मंडी के  दुकानदारों और वहां लगभग 7 से 800 रेहड़ी फड़ी वालों को भी पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी सूरत में ना करने की हिदायत दी|
नगर निगम के तहबाजारी विभाग के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे मैं अपनी टीम और पुलिस फोर्स के साथ मकसूदा मंडी पहुंचे| यहां एक एक दुकान को चेक किया और पॉलिथीन बरामद की| लगभग 5 घंटे तक चली इस कार्यवाही के दौरान 16 सौ किलो पॉलिथीन जब्त की गई है| एक दुकानदार इस पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंडी में लगभग 7 से  800 फड़ी रेहड़ी वाले भी खड़े थे उन्हें भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में पॉलिथीन का प्रयोग ना करें| उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा| पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया जाए इसलिए लोगों को खुद भी इसके प्रति जागरुक होना चाहिए| छापेमारी चलने वाली टीम में  इंस्पेक्टर अजय कुमार, दलबीर सिंह, अश्विनी गिल, अमित कुमार, जरनैल सिंह और सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *