देश

युवकों को किन्नर बनाने के मामले में नया मोड़, किन्नरों ने उठाया अब ये कदम…

Share now

सोहना, संजय राघव
युवकों को जबरन किन्नर बनाने के मामले को लेकर किन्नर समाज के लोग सोहना थाना प्रभारी से मिले किन्नर समाज के लोग इस मामले के अहम दस्तावेज लेकर थाना प्रभारी के सामने पेश किए हुए l उन्होंने आरोप लगाया कि युवक खुद को ही किन्नर बनकर उनके समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है गौरतलब है कि युवकों ने किन्नर समाज पर बेहोशी की हालत में खुद को किन्नर बनाए जाने का आरोप लगाया था lइस मामले की पुलिस जांच कर रही है हालांकि सोहना में इस तरह के दो युवक मिले हैं.


गौरतलब है कि सोहना में दो युवकों ने किन्नर समाज के लोगों पर आरोप लगाया कि उन्हें किन्नरों ने बहला-फुसलाकर उनका लिंग परिवर्तन करवा दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दीl इस मामले को लेकर किन्नर समाज के लोगों ने एक महापंचायत का आयोजन किया था l जहां पर उन्होंने कहा था कि उन पर युवक जबरन गलत आरोप लगा रहे हैं l इसी कड़ी को लेते हुए किन्नर समाज के लोग आज सोहना थाना प्रभारी से मिले l युवकों के हस्पताल संबंधी दस्तावेजों को थाना प्रभारी के समक्ष पेश किया व मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा l किन्नर समाज की काजल ने बताया कि उनका समाज ना तो ऐसा करता है लेकिन उनके समाज को युवक जानबूझकर बदनाम कर रहे हैं.

अब युवकों के हस्पताल संबंधी दस्तावेजों को थाना प्रभारी के सामने पेश कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैl थाना प्रभारी भारतेंदु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *