देश

23 सितंबर को भोंडसी में होगा सैनिकों का सम्मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा करेंगे सम्मानित 

Share now

सोहना, संजय राघव
23 सितंबर को गांव भोंडसी के जोधा फार्म में सैनिक सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा इस सैनिक सम्मान एवं मिलन समारोह में गुड़गांव जिले के 160 से अधिक सैनिकों व उसके परिवार को सम्मानित किया जाएगाl इस समारोह को लेकर गांव-गांव में जाकर सैनिकों व अन्य आदमियों निमंत्रण दिया जा रहा है l इस मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा सैनिकों पर पुष्प वर्षा की जाएगी क्षेत्र में पहली बार सैनिकों के सम्मान में यह एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आयोजनकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जोश खरोश के साथ लगे हुए हैं.

कार्यक्रम के आयोजक सुनील भारद्वाज ने बताया कि सैनिकों के सम्मान के लिए उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है lगुड़गांव जिले में करीब 10 हजार से अधिक सैनिक हैं व गांव भोंडसी भी शहादत के लिए प्रसिद्ध है इस से प्रेरित होकर उन्होंने सैनिकों के सम्मान के लिए एक भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की हैl इस कार्यक्रम में गुड़गांव जिले के 160 से अधिक सैनिकों व उनके परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल जी मुख्य रूप से मौजूद होंगे l कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं जो गांव गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रही हैंl महिलाओं की भी एक टीम बनाई है जो घर-घर जाकर महिलाओं को इस कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *