हरियाणा

नगर परिषद की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, बस दो प्रस्ताव पास

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहनावासियों को अब घरों से कूड़ा उठाने की सुविधा से महरूम होना पड़ेगा जिसके लिए नगरपरिषद् विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है तथा उक्त योजना का टेंडर रद्द किए जाने की सिफारिश कर डाली है| ऐसा होने से लोगों को कूड़ा डालने के लिए भारी परेशानी उठ पड़ेगी| उक्त निर्णय परिषद् विभाग की आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया है| बैठक में मात्र 2 प्रस्तावों को ही मंजूरी प्रदान की गई है जबकि अधिकांश प्रस्तावों पर पार्षदों ने ऐतराज लगाकर अस्वीकार कर डाला है| बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया|

क्या-क्या करता था पुलिस वाला लड़की के साथ, देखें वीडियो

गुरुवार को नगरपरिषद् सभागार में परिषद् बोर्ड की बैठक संपन्न हुई| उक्त बैठक काफी हंगामेदार रही| पार्षदों ने एतराजात लगाकर अधिकांश प्रस्तावों को सिरे से खारिज कर डाला| बैठक में मात्र 2 प्रस्तावों को ही मंजूरी दी गई| उक्त बैठक की अध्यक्षता परिषद् प्रधान विभा खटाना द्वारा की गई| बैठक में मात्र एक पार्षद को छोड़कर सभी पार्षद मौजूद थे| आयोजित बैठक में कुल सात प्रस्तावों को चर्चा के लिए रखा गया किन्तु पार्षदों के उत्तेजित रूप के चलते मात्र दो प्रस्ताव ही स्वीकार किए जा सके| बैठक में पहला प्रस्ताव पिछली मीटिंग की पुष्टि के बारे में था जिसको पार्षदों ने एकमत होकर स्वीकार कर डाला| दूसरा प्रस्ताव कस्बे में विकास कार्यों पर चर्चा किए जाने को लेकर हुआ जिसपर सभी पार्षदों ने ऐतराज जताकर पुराने विकास कार्यों पर अमल किए जाने के लिए कहा| तीसरे प्रस्ताव अनुसार नगरपरिषद् विभाग के 10 हजार रूपए की राशी से ज्यादा पेंडिंग बिलों का भुगतान किए जाने बारे में था जिस पर पार्षदों ने बिलों की सूचि सदन के समक्ष रखने का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया| चौथे प्रस्ताव में कस्बे में बायो शौचालय स्थापित किए जाने को लेकर था जिस पर सभी पार्षदों ने लगाए गए बायो शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने का ऐतराज लगाकर अस्वीकार कर दिया जिसके चलते कस्बे में बायो शौचालय स्थापित नहीं किए जाएँगे| पाँचवाँ प्रस्ताव सोहना दमकल केंद्र में तैनात कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों के वर्दी जूते आदि खरीदने को लेकर था जिसको उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित कर डाला है| इसके अलावा कस्बे में पुरानी लाईटों को एलईडी लाईटों में बदले जाने को लेकर था जिसको पार्षदों ने अस्वीकार कर दिया है| अंतिम प्रस्ताव कस्बे में डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था के टेंडर को रद्द किए जाने का था जिसको पार्षदों ने स्वीकार कर डाला है| बैठक में नगरपरिषद् वाईस चेयरमैन पंकज सिंगला, पार्षद राजीव यादव, पार्षद बिंदु, पार्षद वेदकला शर्मा, पार्षद कुलदीप, पार्षद विद्यावती, पार्षद नरेंद्र, पार्षद अनिल कुमार, पार्षद कमलेश, पार्षद मीना कुमारी, पार्षद वीरेंद्र कुमार, पार्षद नगेश मुखी आदि के अलावा परिषद् अधिकारीगण भी मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *