हरियाणा

लोहिया सभा का चुनाव इस दिन होगा…

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना कस्बे की सामाजिक संस्था श्री लौहिया सभा का चुनाव 12 अक्टूबर को होगा जिसके लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है| उक्त आदेश जिला फर्म्स एंड सोसायटी विभाग के रजिस्ट्रार द्वारा दिए गए हैं| चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए विभाग द्वारा चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है जिसके लिए राम अवतार गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है| वहीं चुनावों की घोषणा होने से सभा सदस्यों में हलचल शुरू हो गई है| लोग अपने-अपने गुटों से उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गए हैं| बता दें कि उक्त चुनाव सोसायटी एक्ट व संविधान के अनुसार संपन्न होगा जिसमें निर्धारित पदों के लिए चुनाव कराए जाएँगे|
विदित है कि करीब 6 माह से श्री लौहिया सभा सोहना में आपसी विवाद के चलते प्रशासन द्वारा प्रशासक की नियुक्ति की हुई थी जिससे सभा को प्रतिमाह काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है| विभाग द्वारा चुनावी घोषणा किए जाने से कार्यकारिणी का गठन आसानी से हो सकेगा| सभा का चुनाव 12 अक्टूबर को निश्चित किया गया है| सभा में कुल 165 सदस्य हैं जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे| उक्त सभा को जिला रजिस्ट्रार द्वारा मार्च 2018 में भंग कर दिया गया था| उस वक्त मास्टर पारसनाथ बतौर प्रधान जिम्मेदारी संभाल रहे थे| विभाग द्वारा जारी चुनावी अधिसूचना अनुसार 7 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएँगे जो प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किए जा सकेंगे| नामांकन पत्रों की जाँच 7 अक्टूबर को दोपहर बाद होगी| 8 अक्टूबर को उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वापस के सकेंगे| 8 अक्टूबर को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूचि जारी कर दी जाएगी तथा उक्त सभा का चुनाव 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से लेकर अढ़ाई बजे तक होगा जिसका परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा| विभाग अनुसार चुनाव प्रधान, उप-प्रधान, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष के कराए जाएँगे| उक्त चुनावी कार्यक्रम की जानकरी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी राम अवतार गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा सभा का चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाएँगे| सभा के कुल 165 सदस्य अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *