सोहना, संजय राघव
लायंस क्लब सोहना टाउन के तत्वाधान महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया lइस मौके पर पदम विभूषण विजेता डॉ अलका कृपलानी कहा कि महिलाओं को सशक्त होने के लिए स्वयं को आगे आना होगा उन्हें अपने शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा lउन्होंने इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों से अपील की कि वह महिला सशक्तिकरण जैसे अभियान को बहुत आगे पहुंचा सकते हैं इस मौके पर लायंस क्लब सोहना टाउन व पारस हॉस्पिटल के तत्वाधान एक विशाल स्पेशलिस्ट हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया इस हेल्थ चेक अप कैंप में 500 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच कराई
इस मौके पर मुख्य अतिथि पदम विभूषण से सम्मानित डॉ अलका कृपलानी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को अपने संदेश में कहा कि कोई किसी की मदद नहीं करता है lहमें अपने ताकत बढ़ाने के लिए स्वयं को शिक्षित करना होगा व शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को सेकंड पोजीशन पर मानती है l जिस वजह से वह तरक्की नहीं कर पाती है उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों से कहा कि इसी तरह के क्लब महिला सशक्तिकरण अभियान को एक नया रूप दे सकते है l आज के समय में महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि हर वर्ष क्लब इस तरह के कैंप का आयोजन करता है इन मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ चेक अप कैंप में 500 कैंप में 500 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई इस मौके पर तमाम बीमारियों से संबंधित डॉक्टर मौजूद थे.
इस मौके पर अवतार सिंह,महेंद्र पठान,नरेश खुराना, सुरेश मदान, डॉ संजय जैन,ज्ञान सैनी, दीपक गर्ग,मनीष शर्मा,सचिन शर्मा,राकेश शर्मा आदि मौजूद थे.