हरियाणा

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खटीक दलित समाज करेगा धरना प्रदर्शन

Share now

संजय राघव, सोहना 

25 मार्च को श्मशान भूमि को लेकर हुए विवाद को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दलित समाज अब धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा हैl पीड़ितों का कहना है कि उन पर दबंग लोग राजनीतिक व प्रशासनिक तरीके से फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं lपीड़ितों ने क्षेत्र के विधायक व आला अधिकारियों पर  आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है l इस मामले की जांच स्टेट क्राइम को सौंपी गई है जो मामले की जांच कर रही है

गौरतलब है कि 25 मार्च को गांव नंगली के पास श्मशान भूमि को लेकर सोहना के खटीक  दलित समाज के लोगों के साथ गांव नगली के कुछ दबंग लोगों ने  झगड़ा कर  दिया थाlइस झगड़े में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसको लेकर सोहना थाने में अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज हैl मामला दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ितों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है l पीड़ितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो पीड़ित पक्ष प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा पीड़ित गुरुवचनं ने बताया कि प्रशासनिक व राजनीतिक तरीके से दबंग लोग उन पर आपसी राजीनामे का दबाव बना रहे हैं वही उन पर पैसे का रोग भी जमा रहे हैं

पीड़ित पक्ष हरजीत ने बताया कि दबंगों ने राजनीतिक दबाव के चलते उन पर एक झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया ताकि उस मुकदमे से वह राजीनामा कर ले जिसको लेकर लोगों में भारी रोष पनप रहा ह
विधायक पर भी खड़े किए सवालिया निशान खटीक समाज ने सोहना के विधायक तेजपाल तवर पर भी सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि विधायक अपनी बिरादरी के लोगों की तरफदारी कर रहे हैं व खटीक दलित समाज की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है l पीडित हरजीत ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है विधायक होने के बाद भी अभी तक उन्होंने दलित समाज के घायल लोगों को देखा तक नहीं है वही उन पर राजनीतिक तरीके से फैसले का दबाव बना रहे हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *