हरियाणा

दुकानों से लगभग दस फुट बाहर निकाला हुआ सामान अब प्रशासन नहीं करेगा बर्दाश्त: एसडीएम

Share now

लाडवा : उपमंडल कार्यालय में लाडवा के एसडीएम अनिल यादव ने लगभग 50 दुकानदारों की एक बैठक ली।
एसडीएम अनिल यादव ने संगम मार्केट के दुकानदारों को कहा कि जिस-जिस दुकानदार ने अपनी दुकानों का सामान दुकान से लगभग 10-10 फुट बाहर निकाला हुआ है और सडक़ पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। वह तुरंत प्रभाव से अपने सामान को अंदर करें वरना प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह सभी मिलकर एक अपनी मार्केट की यूनियन भी बनाएं ताकि यूनियन बनाने के बाद जो भी काम हो वह सभी लोग न्याय कर दो लोग आकर ही पूरी मार्केट के काम को करवा सकें। वहीं उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह अपनी मार्केट में सीसीटीवी कैमरे चौंकीदार आदि की व्यवस्था भी करवाएं ताकि कोई भी अपराध करने वाला इंसान या अपराधी बचकर निकल न सकें। वहीं दुकानदारों ने भी अेपनी अपनी समस्याओं के बारे में उनको अवगत करवाया। एसडीएम अनिल यादव ने नपा सचिव हरिओम कांबोज को आदेश जारी करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक बाजार के अंदर भारी वाहन जाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगवाएं ताकि बाजार में किसी भी प्रकार की कोई जाम आदि की स्थिति ना बने। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में जिन लोगों के खाली प्लाट पड़े हैं या तो वह लोग उनकी चारदीवारी करवा ले नहीं तो प्रशासन उनके पदों पर अपना कब्जा करके उनके अंदर मोबाइल टॉयलेट या कूड़ेदान आदि रखवाकर अपना कब्जा कर लेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *