हरियाणा

अतिक्रमण के विरोध में बाजार बंद करेंगे व्यापारी, एसडीएम ने दिया 4 दिन का समय

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना के बाजारों से अतिक्रमण हटाने गई परिषद की टीम को जब वापस पांव लौटना पड़ा जब व्यापारी आमने-सामने हो गए l परिषद के अधिकारियों व व्यापारियों के बीच में काफी नोकझोंक हुई lइसी को लेकर व्यापारियों ने कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में एक महापंचायत आयोजित की l पंचायत के बाद सोहना एसडीएम से मिले जहां एसडीएम ने व्यपारियो को 4 दिन का समय दिया ताकि वह अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई नीति तैयार कर लें lताकि दोनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
सोहना में चल रहे परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान अब व्यापारी और परिषद की परिषद की नाक का सवाल बनता जा रहा है l जिसको लेकर व्यापारी भी पूरी तरह मैदान में कूद पड़े हैंI मंगलवार को परिषद द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण की कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया l विरोध के देखते टीम को बैरग लौटना पड़ा lगुस्साए व्यापारियों ने परिषद के ईओ पर गंभीर आरोप लगाए वहीं एक महापंचायत वहीं सोहना की अग्रवाल धर्मशाला में की गई l जिसमें व्यापारियों ने कहा कि अगर व्यापारियों के साथ अतिक्रमण के नाम पर अत्याचार होगा तो जल्द ही व्यापारी वर्ग व्यापारी वर्ग बाजार बंद करके सड़कों पर धरने पर बैठेंगे l वहीं उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा को सौंपा
इस मौके पर व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि परिषद के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा हैl जिसका व्यापार मंडल संघ पूरी तरह विरोध करेगा जरूरत पड़ी तो बाजार बंद करके प्रशासन के इस गलत रवैया का पुरजोर विरोध करेगाl
इस मामले में सोहना एसडीएम ने बताया कि कि व्यापारियों ने एक ज्ञापन देकर कुछ दिनों का समय मांगा है l ताकि वह अतिक्रमण खुद ही हटा ले वहीं उन्हें 4 दिन का समय दे दिया गया है lउसके बाद रेगुलर बाजार की अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि अतिक्रमण हटाने का काम सुचारू रूप से चल सके.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *