नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
टीवी और बॉलीवुड के सितारों की भी न जाने कितनी कहानियां अतीत के गर्त में समा चुकी हैं| सितारों के संघर्ष की कई कहानियां बॉलीवुड की चमक के पीछे छुपी हुई हैं. चांदी के परदे के कुछ ऐसे चमकते सितारे हैं जिनके लिए यह मुकाम हासिल करना किसी दूर के ख्वाब के पूरा होने जैसा था| लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपना अलग मुकाम हासिल किया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही सितारे के बारे में जो भले ही बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक नहीं रखता था लेकिन वह कभी दूसरे के सहारे पर नहीं चलना उसे गंवारा नहीं था| बहुत छोटी सी उम्र में वह अपनी जरूरतों को खुद ही पूरा करने लगा था. वह मां बाप पर बोझ नहीं बनना चाहता था. एक्टिंग का हुनर उसे विरासत में जरूर मिला लेकिन उसने अपनी अलग पहचान बनाई है| वह राइटर भी है डायरेक्टर भी है और जाना माना एक्टर भी है| लेकिन खुद्दारी उसके अंदर कूट-कूट के भरी हुई है| जब उसके पास पैसे कमाने का कोई साधन नहीं था तो वह गर्मी की छुट्टियों में कारपेट बेचकर अपना खर्च खुद निकालता था| जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में अंबर शर्मा का लीड रोल निभा रहे टीवी और फिल्मों के स्टार वरुण बडोला की|
वरुण बडोला ने टीवी और सिने जगत को अपनी जिंदगी के लगभग दो दशक से भी ज्यादा का समय दिया है| वरुण ने एक एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पैसों की जरूरत होती थी तो वह अपने परिवार वालों से पैसे नहीं मानते थे और इसके चलते गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने कारपेट बीच में तक का काम किया और उससे पैसे कमा कर अपना खर्च खुद निकाला| वरुण ने कहा कि उन्हें अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करना इसलिए ठीक नहीं लगता क्योंकि लोग यह ना समझे कि मैं अपनी पढ़ाई कर रहा हूं|
बेहद गंभीर और एक्टिंग को लेकर संजीदा अभिनेता वरुण बडोला की यही खासियत है कि वह हर चीज को बारीकी से देखते हैं फिर चाहे वह एक्टिंग हो या असल जिंदगी| वरुण बडोला कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और टीवी सीरियल का जाना पहचाना चेहरा है| उनके नए सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है|