देश

उत्तराखंड मे भांग की खेती नष्ट करने के बाद भी लगातार तस्करी जारी, चरस का भी हो रहा कारोबार

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट
चम्पावत के पाटी थाना पुलिस के द्वारा सोमवार को पौने तीन किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व उत्पादन के विरुद्ध चलाए गए अभियान में थाना पाटी पुलिस को एक और सफलता मिली है । थाना पाटी पुलिस द्वारा रुटीन चैकिंग के दौरान छिनकाछीना तिराहे से मोटरसाइकिल हौंडा शाइन संख्या यू के 03 बी 3594 सवार भुवन भट्ट पुत्र बसन्त बल्लभ भट्ट निवासी बालाताड़ी के कब्जे से डेढ़ किलो चरस व लक्ष्मी दत्त भट्ट पुत्र लोकमणी भट्ट निवासी बालातड़ी को सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों ही अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर संख्या 26/19 व 27/19 दर्ज कर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है । तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी चम्पावत ध्यान सिंह , थानाध्यक्ष पाटी योगेश दत्त , एस आई नवल किशोर , कॉस्टेबल दीपक प्रसाद , कॉस्टेबल खीम सिंह , कॉस्टेबल दर्शन सिंह शामिल रहे । लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले में भांग की खेती पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध होने के बावजूद लगातार चरस की तस्करी को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने हैरानी ब्यक्त की और नशे के विरुद्ध अभियान चलाने वाले बुद्धिजीवी वर्ग ने भी चिन्ता ब्यक्त की । जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार भाँग की खेती को नष्ट किए जाने की बात कहना औऱ दूसरी ओर लगातार चरस तस्करों के पकड़े जाने पर नशे का विरोध करने वाले ब्यक्तियों द्वारा चिन्ता ब्यक्त की गई है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *