हरियाणा

भीषण अग्निकांड में महिला समेत दो की मौत

Share now

संजय राघव, सोहना
सोहना कस्बे के एक मकान में हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला भी शामिल है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है| अग्निकांड में मकान पूर्ण रूप से छतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो गया है| अग्निकांड से मकान में रखा सामान, दस्तावेज, जेवरात, नगदी जलकर स्वाह हो गए हैं| उक्त अग्निकांड में लाखों रूपए का नुकसान होने की संभावना है|

आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है किन्तु बताया जाता है कि मकान में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था जिनकी चिंगारी पास रखे पेंट के डब्बों व थिनर में लग गई जो घर के अंदर रखे गैस सिलेंडरों ने पकड़ ली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया| वहीं आग लगने पर नागरिकों ने सूचना पुलिस विभाग को दी|

पुलिस ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलवा लिया किन्तु उक्त गाड़ी आग बुझाने में असफल रही| तत्पश्चात् नूंह व गुरुग्राम से चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पहुँचकर करीब पाँच घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया| आग लगने पर मौका स्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा थी| खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर आग बुझाने का कार्य चल रहा था|
सोहना कस्बे में गुरुवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे उस समय अफरा-तफरी व बेचैनी हो गई जब एक मकान में आग लगने की खबर लोगों को पता चली| स्थानीय नागरिक धीरे-धीरे घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे| कस्बे के वार्ड नंबर-14 पुराना अलवर रोड़ (निकट बिजली बोर्ड) के समीप रवि मदान पुत्र वासदेव के मकान में अचानक आग लग गई| आग लगने पर घर में मौजूद महिलाएँ व बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे| शोर-शराबा सुनकर आस-पास के दुकानदार व राहगीर एकत्रित होने लगे| लोगों ने मकान के अंदर से धूँआ निकलता देखकर तुरंत ही पुलिस विभाग को सूचना दी| पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाल लिया और फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलवाकर आग बुझाना आरंभ कर दिया किन्तु आग की लपटें व गति तेज होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया जिसके लिए चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों नूंह व गुरुग्राम से बुलवाया गया जिनके आने पर कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया| अग्निकांड में पारिवारिक सदस्यों के ना मिलने पर बेचैनी हो गई जिसके लिए चार जेसीबी गाड़ियों को बुलवाकर समूचे मकान को तोड़ डाला जिससे मकान खंडहर में बदल गया है| आग लगने से मकान में रखा समस्त सामान, कागजात नगदी जेवरात भी जलकर राख हो गए हैं| उक्त अग्निकांड में सुमन पत्नी रवि मदान व एक कारपेंटर नैन सिंह निवासी इंडरी की मौत हो गई है जबकि एक युवक संजय पुत्र वासदेव की आग में झुलसने से हालत गंभीर है जिसको डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है|
नागरिकों ने किया सहयोग
कस्बे में घटित भीषण अग्निकांड के दौरान स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कई जानों को बचा लिया| नागरिकों ने स्वयं श्रमदान करके आग को बुझाने में भी सहयोग दिया किन्तु वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारीगण मौके पर मौजूद नहीं था जिसके चलते नागरिकों ने प्रशासन को कटु शब्दों में निंदा की है|
लाईट रही गुल
कस्बे में उक्त हादसे के चलते बिजली विभाग ने कई घंटों तक बिजली को बंद रखा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सके| बिजली गुल होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी|
मुआवजे की माँग
व्यापार मंडल सोहना के प्रधान अशोक गर्ग ने उक्त हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार व प्रशासन के पीड़ित परिवार को मुआवजा राशी दिए जाने की माँग की है| व्यापार मंडल प्रधान ने कहा है कि हादसे के दौरान मांगे गई सोहना व नूंह की फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ पूर्ण रूप से फेल रही थीं जिनके अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *