हरियाणा

सड़क दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत, बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गए थे स्कूटी पर

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना के गांव सर मथला के समीप उस समय हाहाकार मच गया जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर जा रहे बाप बेटी को कुचल दिया l पिता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बेटी की हस्पताल ले जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई l बताया जा रहा है कि पिता अपनी बड़ी लड़की के शादी के लिए गांव सरमथला में स्थित बैंक ले से पैसे निकलवाने के लिए जा रहा थाl उसकी छोटी बेटी उसके साथ थी lजबवह वहा से वापस आ रहा था उस समय यह हादसा घटित हुआ lइस मामले में अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से हो गया l पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करके अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.

पिता

गांव चमनपुरा का रहने वाला धर्मपाल की बड़ी बेटी की शादी 26 फरवरी को होनी थी lइस शादी के लिए अपनी छोटी बेटी सोनू को लेकर गांव सर मथला में स्थित बैंक से पैसे निकलवाने के लिए वापस आ रहा था l जबे गांव सर मथुरा से थोड़ी सी आगे निकला उस दौरान एक अज्ञात तेज वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी l

दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी

इस दुर्घटना में धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई उसकी बेटी को आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उसकी भी मौत हो गई l

इस दुर्घटना के बाद आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गई वहीं अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया.
इस मामले में एएस आई अज़ीम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है
दुर्घटना के बाद क्षेत्र में छाई मायूसी
इस दुर्घटना की खबर पाते ही आसपास क्षेत्र में मायूसी की लहर छा गई वहीं शादी के घर में गम का माहौल छा गयाl 26 फरवरी को दुल्हन बनने वाली लड़की का रो-रोकर बुरा हाल था उसके सामने उसके पिता व उसकी छोटी बहन का शव पड़ा हुआ था lशव को देखकर पूरा परिवार फफक कर रोने लगा lपरिजनों ने बताया कि मृतक धर्मपाल अपनी लड़की से बहुत प्यार करता था व उसकी शादी को लेकर मैं काफी खुश था वह खुशी-खुशी शादी की तैयारी कर रहा था lवही उसकी छोटी बहन भी इस शादी की तैयारी कर रही थी और काफी खरीदारी उन्होंने अब तक कर ली थी lलेकिन उन्हें क्या मालूम था शादी से पहले घर में उन पर गमों का पहाड़ टूट जाएगा l मांगे राम कि चौहान ने बतायाकि इस दुर्घटना के बारे में क्षेत्र में जिसने भी सुना उसी के आंखों में आंसू थे क्योंकि मृतक धर्मपाल एक समाजसेवी भी थे वहीं मृतक युवती भी पढ़ाई में काफी होशियार थी वे कई बार पढ़ाई को लेकर सम्मानित भी हो चुकी थीl

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *