हरियाणा

मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद

Share now

सोहना, संजय राघव

न्यूरोटिक्स विभागव ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने सोहना के मेडिकल स्टोर संचालकों पर छापेमारी की। विभाग के तीन टीमों ने एक साथ छापेमारी से सोहना के मेडिकल स्टोरों में हड़कंप मच गया। अधिकतर मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों को बंद कर कर भाग गए। टीम ने चार मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की इसमें अनाज मंडी में स्थित गणेश मेडिकल स्टोर (कार्तिकेय)पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई ।जिन्हें ड्रग्स विभाग ने सील कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि स्टोर संचालक के खिलाफ ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


नियरोटिक्स विभाग एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने वीरवार देर शाम सोहना में छापेमारी शुरू की। सोहना के संदूजा मेडिकल स्टोर ,सुभाष मेडिकल स्टोर ,गणेश मेडिकल स्टोर, व एमडी मेडिकल स्टोर, पर छापेमारी की गई । सोहना की अनाज मंडी में स्थित गणेश मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। जिन्हें मौके पर सील कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नशीली दवाइयों को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई ।अधिकतर मेडिकल स्टोर संचालक अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर कर भाग गए।। अधिकारियों का कहना है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

निरोटेक्स विभाग के अधिकारी एएसआई महेंद्र ने बताया कि काफी समय से लगातार सोहना के मेडिकल स्टोर संचालकों की शिकायतें मिल रही है ।जिनके आधार पर सोहना में छापेमारी की गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप सिंह मान ने बताया कि चार मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई है जिसमें से गणेश मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई हैं ।जिन्हें सील कर दिया गया है ।वहीं दुकान को भी सील कर दिया गया है मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *