हरियाणा

नौकरी के लिए मन्नत मांगने गए थे, निगल गई मौत  

Share now

सोहना, संजय राघव
गांव सोहना की ढाणी में 3 कांवड़ियों की मौत के बाद पूरी तरह से गांव में सन्नाटा पसर गयाl जैसे ही तीनों कांवड़ियों का शव गांव सोहना के ढाणी में पहुंचा हर किसी की आंखों से आंसू बह निकले l सभी मृतक 20 से 25 साल की उम्र के थे साल की उम्र के थे.

युवकों ने भगवान शिव से नौकरी की मन्नत मांगने के लिए पहली बार कावड़ लेने के लिए गए थेl लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था lइस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को रुला दिया जैसे ही इस हादसे का पता चला हजारों लोग गांव सोहना ढाणी में जमा हो गएl

गौरतलब है देर रात पलवल के समीप एक सड़क हादसे में गांव सोहना ढाणी व रायसीना के करीब 21 युवक गंभीर रूप से घायल हो गएl वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हादसा कैंटर का टायर फट जाने के कारण बताया जा रहा है.
इस हादसे के बाद जब शनिवार को तीनों का शव गांव में पहुंचा तो चारो ही तरफ हाहाकार मच गयाl महिला क्या पुरुष क्या बच्चे सब की आंखों में आंसू थे आंखों में की आंखों में आंसू थे क्या बच्चे सब की आंखों में आंसू थे आंखों में की आंखों में आंसू थे l

 

मृतक राहुल जिसकी उम्र मात्र 21 वर्ष है उसकी मां लक्ष्मी का रो रो कर कर बुरा हाल था अपनी मां से नौकरी की मन्नत मांगने के लिए कावड़ लाने की बात कह कर गया था गया था कर गया था lलेकिन घर उसका शव पहुंचा शव पहुंचते ही उसकी मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी कुछ महिलाओं ने उसे सहारा दियाl वही नीरज भी पहली बार कावड़ लेने के लिए गया था उसकी मां ज्ञानवती का भी रो-रोकर बुरा बुरा बुरा हाल था दोनों ही चचेरे भाई बताए जा रहे हैं lवही विक्रम जिसकी शादी अभी हुई थी उसकी पत्नी पर मानो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा विक्रम के काफी सपने थे जिन सपनों को लेकर को लेकर वह पहले भी कावड ला चुका है lअब की बार तीसरी बार वह कावड़ लेने के लिए जा रहा थाl लेकिन इस बार मौत के आगोश में समा गया.


इस हादसे में मोहित ,तरुण ,मोहित यादव व जतिन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है चारों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है lजहां वह जिंदगी व मौत के बीच बीच झूल रहे हैं वहीं घायल जसवंत ,अमरजीत ,गजे सिंह ,धनी ,गीतेश्वर सैनी सचिन नीरज की हालत सही बताई जा रही है.
नहीं पहुंचे विधायक व प्रशासनिक अधिकारी

इस हादसे के बाद जहां जहां लोगों ने सुना सैकड़ों की तादात में लोग गांव की तरफ दौड़ पड़े lलेकिन सोहना के विधायक तेजपाल त व प्रशासनिक अधिकारी कोई भी पीड़ितों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा हालांकि यह एक चर्चा का विषय बना रहा.
सभी युवकों ने कांवड़ के लिए इकट्ठे किए थे पैसे
बताया जा रहा है कि यह सभी युवक आपस में दोस्त है वह सभी ने आपसे में पैसे इकट्ठे इकट्ठे पैसे इकट्ठे इकट्ठे करके कावड़ लाने का प्लान बनाया था इसी पैसे से उन्होंने सोहना से एक कैंटर भी किराए पर लिया जिसके टायर कमजोर बताए जा रहे हैं.
मुआवजे की ग्रामीणों ने की मांग
पार्षद पवन सैनी ने कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से हैं मृतक काफी गरीब परिवार से हैं गरीब परिवार से हैं व इन बच्चों से ही उनका सहारा बनने वाला थाl लेकिन भगवान ने उनका सहारा छीन लिया lगांव के लोगों ने सरकार व प्रशासन से मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है वहीं इसको लेकर वह क्षेत्रीय विधायक से भी मिलेंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *