झारखण्ड

दो समुदायों ने बैठकर मिटाई खटास, हिन्दू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद के लगाए नारे

Share now

उमेश, ऊपरघाट

ऊपरघाट के बरई पंचायत के हरलाडीह में दोनों समुदायों ने आपसी भाई चारे व मोहब्बत को कायम करने को लेकर एक साथ बैठ कर हुवे मनमुटाव को खत्म करते हुवे हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही आपसी भाई चारे व मोहब्बत के साथ रहने का संकल्प लिए। बताते चले कि ऊपरघाट के बरई पंचायत हरलाडीह एवं पार लहिया खान मोहल्ला में बीते रामनवमी पर्व के समय झंडा भर्मन के दौरान खान मोहल्ला के समीप रूठ को लेकर हल्की नोक झोंक हुयी थी तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रामनवमी मेले में अपनी भागीदारी नही दिखाई गई थी उसी का नाराजगी दिखाते हुए हिन्दू समुदाय के लोगों ने बीते मोहर्रम के मेले में अपनी भागीदारी नही दिखाए तभी से दोनों समुदाय के लोगों में आपसी मनमुटाव व खटास उतपन्न हो गया था और चल रहा था लेकिन दुर्गा पूजा शांति समिति के बैठक में जब यह बात पेंक थाना प्रभारी के समक्ष आया तो अतिशिघ्र मामले को संज्ञान में लेते हुए रविवार को हरलाडीह पहुंच कर दोनों समुदाय के लोगों को एक साथ बैठा कर दोनों पक्ष के बातों को सुनते हुए दोनों पक्ष के लोगों के दिलों में फैले नफरत को खत्म कर आपस मे तालमेल के साथ एक दूसरे के लिए पूरक बन कर रहने का संकल्प ग्रामीणों से लिये। वंही दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी तालमेल व एक दूसरे समुदाय के प्रति सहानुभूति व विनम्रता दिखाते हुए एक दूसरे से गले लग कर व हांथ मिला कर सभी गीले शिकवे को भूलते हुवे दिल से दिल को मिलाये वंही दोनों समुदाय के ग्रामीणों ने पेंक थाना प्रभारी रमाकांत रॉय को धन्यवाद देते हुवे बोले कि ऊपरघाट को पहली बार ऐसा ऑफिसर मिला है जो दोनों समुदाय को एक प्लेटफार्म पर लाये ओर पुनः आपसी भाई चारे को कायम कर दिए ऐसे ऑफिसर को दिल से सलाम मौके पर उपस्थित नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतो, बरई मुखिया प्रतिनिधि बलि रजक, डॉ दिलीप, बीजेपी नेता पूरन महतो, जेएमएम नेता उमेश महतो, सदर बसारत अंसारी,नसीम खान मुमताज खान, अनवर खान,ख़ंजर खान, संजय बर्णवाल, महेंद्र महतो,देवनारायण महतो, सदर कमरूदीन अंसारी,मेहुद्दीन अंसारी एवं सैकड़ों गणमान्य दोनों समुदायों के उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *