सोहना, संजय राघव
जेएमवी हुंडई के एमडी जतिन घई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके निवास स्थान पर मिले इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को दीपावली की शुभकामनाएं दीl इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे lइस मौके पर राहुल गांधी व रणदीप सुरजेवाला ने जेएम वी हुंडई के एमडी जतिन घई को सोहना में खोले गए शोरूम की बधाई दीl इस मौके पर यतीन घई ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्हें काफी खुशी हुई.

जेएमवी हुंडई के एमडी मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से




